खबर लहरिया ताजा खबरें पन्ना: मशीन पर अंगूठा न लगने के कारण कोटेदार ने राशन वितरण पर लगाई रोक

पन्ना: मशीन पर अंगूठा न लगने के कारण कोटेदार ने राशन वितरण पर लगाई रोक

आज दिनांक 17/2/2020 की बड़ी खबर पन्ना जिले के अजय गढ़ तहसील के ग्राम पंचायत bhasundaकी खबर इस ग्राम पंचायत में कोटा खाद्य राशन की बड़ी समस्या देखा जा रहा है  यहं पर मशीन पर अंगूठा लगाये बिना राशन नहीं मिल रहा

ग्राम पंचायतों में खाद्यान्न लेने में बड़ी ही समस्या नजर आ रहे हैं ऐसा ही मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील के गांवों में देखा जा रहा है इस गांव में इस महीने में लगभग 40 लोगों को कोटा नहीं मिला है जिसका कारण मशीन पर अंगूठा  के निशान ना लगना है गांव वालों का कहना है कि अगर अगले महीने भी अंगूठा का निशान नहीं लगा तो क्या अगले महीने में भी अंगूठे की वजह से खाद्यान्न नहीं दिया जाएगा

इस प्रकार तो खाद्यान्न ही हमें कभी नहीं दिया जाएगा कई बार अंगूठे की वजह से राशन नहीं मिलता जिससे गांव वाले बहुत परेशान रहते हैं गांव वालों का कहना है कि 10 बार चक्कर लगाने के बावजूद भी राशन नहीं मिल रहा काम धाम छोड़कर राशन लेने के लिए लाइन लगा कर बैठते हैं और जब नंबर आता है तो कोटेदार कह देता है कि मशीन में अंगूठे का निशान नहीं आ रहा जिसकी वजह से खाद्यान्न नहीं बता रहा

वहीं जब हमने कोटेदार से बात की तो कोटेदार का कहना है कि हमारे यहां से इस महीने में लगभग 200 लोगों को कोटा मिल चुका है लेकिन 40 लोग ऐसे हैं जिन्हें खाद्यान्न नहीं मिला है जिसका कारण मशीन में अंगूठा का निशान ना आना है और कोटेदार ने यह भी बताया कि कभी-कभी ऐसा भी हो रहा है कि सिर्फ चावल ही मशीन बता रही है राशन कार्ड में जितने लोगों के नाम दर्शाएं हैं
टीकमगढ़: लोगों की मांग, अपने गाँव में ही हो राशन वितरण
उन नाम के अनुसार खाद्यान्न नहीं आ रहा इसके कारण इन लोगों को समय से खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है और कोटेदार का कहना है कि जिन जिन लोगों को राशन नहीं मिला है उन लोगों की लिस्ट हमने बनाकर रख ली है और हम इस लिस्ट को भोपाल भेजा जाएगा और फिर जैसा भी भोपाल से आदेश आएगा उस हिसाब से जो लोग वंचित रह गए हैं अगले महीने में दोनों का मिला कर राशन दे दिया जाएगा