खबर लहरिया जिला पन्ना: 60 की उम्र में भी नहीं मिल रही पेंशन? जानिए इन आदिवासी लोगों का जीवन

पन्ना: 60 की उम्र में भी नहीं मिल रही पेंशन? जानिए इन आदिवासी लोगों का जीवन

पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ ग्राम पंचायत सिनिहाई गांव सिमरा खुर्द मुद्दा वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन का सुबह खबर है ग्रामीण एरिया की जो कि ग्राम पंचायत सिन्हाई के सिमरा खुर्द में निवास करने वाले वृद्धों से संबंधित है जहां इस गांव में रहने वाले वृद्धों का कहना है कि इस गांव में 300 वोटर हैं जिनमें से वृद्ध और विधवा जो सरकार के द्वारा कल्याणी पेंशन और वृद्धा पेंशन दी जा रही है उनका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है |

जबकि यहां जाने के बाद बताया गया कि यहां पर जो वृद्ध है वह लोग पात्र हैं वे लोग वृद्धा पेंशन लेने योग्य है क्योंकि इन लोगों के पास जो खेती की जमीन है वह तीन से चार बिहारी है जिसमें पूरा परिवार चला रहे हैं और साथ में बच्चे भी हैं वृद्धा पेंशन ना मिलने का मुख्य कारण यह है कि इन लोगों के पास बीपीएल राशन कार्ड नहीं बने हुए हैं और इनका कहना है कि कई बार तहसील में जाकर आवेदन किए और पैसे देने के बाद भी इन लोगों के बीपीएल राशन कार्ड नहीं बने जहां 300 बोटर में मात्र 8 बीपीएल राशन कार्ड बने हुए हैं जबकि इस गांव में सभी आदिवासी दलित लोग निवास करते हैं |

इस पूरी समस्या को लेकर हमारी बात यहां के प्रधान सीताराम एवं सचिव से भी हुई है तो इनका कहना है कि इन लोगों की बीपीएल राशन कार्ड न बनने की वजह से इन लोगों को वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है और अब बीपीएल का पूरा काम तहसील से होता है अगर ग्राम पंचायत से होता तो हम लोग करवा देते और वही इनका कहना है कि इन लोगों ने गांव वालों से कहा है कि हम इन लोगों के आवेदन करवा रहे हैं लेकिन गांव वाले नहीं जा रहे अब गांव वाले क्यों नहीं जा रहे गांव वालों का आरोप है कि बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए ₹5000 लग रहे हैं जो कि हमारे पास नहीं है वहीं इस पूरे मामले को लेकर हमारी बात अजय गढ़ के तहसीलदार माननीय धीरज गौतम जी से हमारी बात फोन पर हुई थी तो तहसीलदार जी ने कहा कि जिन लोगों के बीपीएल राशन कार्ड नहीं बने हुए हैं और वृद्धा पेंशन में रुकावट आ रही है तो आप उन लोगों के आवेदन करवा दें या फिर वह आवेदन कर दें हम जांच करवा कर उनकी बीपीएल राशन कार्ड बनवा देंगे जो पात्र होंगे उनकी बीपीएल राशन कार्ड बनवा दिए जाएंगे |