खबर लहरिया एडिटर देगी जवाब बस में महिला का प्रसव और पिता ने ली दो पुत्रों की जान देखिए एडिटर देगी जवाब में अपने सवालों के जवाब

बस में महिला का प्रसव और पिता ने ली दो पुत्रों की जान देखिए एडिटर देगी जवाब में अपने सवालों के जवाब

_नमस्कार दोस्तों मैं कविता बुन्देलखंडी एक बार फिर हाजिर हूँ आपके सवालों के जवाब देने के लिए,तो दोस्तों कैसे है आप . पिछले महीने सरकार ने किसानों के लिये तीन विधेयक बिल कानून पास की जो किसानों के हित में नहीं इस बिल को लेकर देश भर के किसान सडक में उतरे ,आन्दोलन किया धरना दिए ,सरकार सरकार के बिरोध में सडको पर उतरे ,भारत बंद किया गया, ये आन्दोलन शुरू ही हुआ था  की हाथरस का मामला सामने आ गया और अब हाथरस केस को लेकर बहस छिड गई है और दोस्तों समझ में नहीं आ रहा रहा है की आखिर क्या हो रहा है अपने देश की जनता इतने तनाव में जी रही है आप क्या सोचते हैं दोस्तों जरुर से बताईयेगा . अब में आपके सवालों को पढ़ती हूँ और देती हूँ उसके जवाब |

2_एक खबर हमने की महोबा जिले से कबर किया , जहा एम्बुलेंस न मिलने की वजह से गर्भवती महिला को राठ से बस में आना पड़ा और रास्ते में बस के अन्दर ही डिलेवरी हो गई . इस घटना की बहुत लोगों ने निन्दा की है .मै कुछ सवालों को पढ़ती हूँ

सवाल _ ओमप्रकाश शुक्ला लिखते है की ये तो डाक्टर की लापरवाही ये एम्बुलेन्स में किसी की भी कमी हो सरकार को तुरंत कारवाई करनी चाहिए. जवाब ओमकार जी एम्बुलेंश गरीबो को कभी नहीं मिलती है, यह पहली घटना नहीं है, इस तरह की सैकड़ो घटनाएं हैं जो बिना एम्बुलेश की हुई हैं रास्ते में डिलवरी हुई हैं. लोग साधन के अभाव में समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाएं हैं, जिस वजह से लोगों की जाने तक गई हैं ,और आवाज भी लोगों ने सवाल उठाया है लेकिन कार्यवाही नहीं होती है उम्मीद है की इस केस में विभाग कार्यवाही करेगा |

3_ एक और खबर हमने कबरेज की पिता की सम्पत्ति में बेटी का अधिकारी यह स्टोरी को काफी दर्शको ने पसंद किया है कुछ तो इस फैसले से खुश है और कुछ लोग बहुत नाराज हैं आईये पढ़ती हूँ कुछ सवाल | सवाल _ दीपू प्रजापति लिखते हैं की यह फैसला कही न कही रिलेशन को इफेक्ट करेगा ?जवाब _ दीपू जी जब लडका अपना अधिकार लेता है तब तो रिश्ते में कोइ इफेक्ट नहीं पड़ता है तो लडकी के अधिकार लेने में क्यों इफेक्ट क्यों पड़ेगा, इसी सोच को तो खत्म करना है  |

3_ मानिकपुर ब्लाक के गेटा के पुरवा में महिलाओं को आठ साल से पोसा हार नहीं मिला है. कोइ मीडिया भी इस गाँव की खरब नहीं चलाई थी. हमने इस खबर को कबर किया खबर प्रकाशित होते ही लोगो ने इस पर काफी चर्चा शुरू कर दी .इस खबर को आप लोगों ने बहुत पसंद किया इसके सवाल पडती हूँ . सवाल _ कुमार कमलेश जी लिखते है हेलो मैडम जी आपसे विनती है की हमारी समस्या देखी जाए ये घटना लोढ़िया माफी ,थाना रैपुरा हमारे मोबाईल नमबर 9811501599, 8127286530है कृपया आप हमसे सम्पर्क करिये . जवाब _ कमलेश जी आपने समस्या तो सेयर की ही नहीं है ,आप अपनी या अपने गाँव की समस्या को सेयर किरिये तभी हम स्टोरी कबरेज के लिए किसी रिपोर्टर को भेज पायेगें.