खबर लहरिया चित्रकूट आरसीसी सड़कें और नालियाँ किसी सपने से कम नहीं हैं चित्रकूट के खोहर गाँव में

आरसीसी सड़कें और नालियाँ किसी सपने से कम नहीं हैं चित्रकूट के खोहर गाँव में

26 नवम्बर 2018, ज़िला चित्रकूट, hindi news

चित्रकूट ज़िले के खोहर गॉंव के लोगों का आरोप है कि उन्हें लगभग 20 साल से आरसीसी सड़क और नालियों की सुविधा प्राप्त नहीं हुई है। जिस कारण गॉंव के लगभग 500 लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि बरसात के दौरान उनके घरों में पानी भर जाता है और पूरे गॉंव में कीचड़ भी हो जाता है। लोगों के पास आने-जाने का भी कोई रास्ता नहीं है। लोगों का ये भी कहना है कि चुनाव के दौरान तो सभी वोट मांगने आ जाते हैं पर उस समय किये गए वादों को कोई पूरा नहीं करता है।