खबर लहरिया ताजा खबरें गाँव में मरकरी नहीं, रात में टॉर्च के सहारे आना जाना करते हैं लोग

गाँव में मरकरी नहीं, रात में टॉर्च के सहारे आना जाना करते हैं लोग

जिला छतरपुर के गाँव पनोता में मरकरी नहीं लगी है, जिसके कारण ग्रामीणों को रात में बाहर निकलने में काफी दिक्कतें होती हैं। लोगों का कहना है कि रात में हम लोगों को अगर कहीं निकलना होता है तो टॉर्च लेकर निकलते हैं, ऐसे में बच्चे गिर जाते हैं और बूढ़े लोगों को भी परेशानी होती है। इस गांव में कभी भी मरकरी नहीं लगी है, कहीं कहीं तो लगी है लेकिन इस मोहल्ले में मरकरी नहीं है। लोग काफी बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। गांव की आबादी भी 200 के करीब है लेकिन कोई सुनता ही नहीं है इन लोगों की। सभी अंधेरे में ही रहते हैं और घरों के बाहर अगर बल्ब लगवा दिए जाएं तो वह कितनी रोशनी देगा। रात में कीड़े मकोड़े का भी डर रहता है

। एक बार यहां पर विधायक ने कहा था कि अगर हम जीतेंगे तो हम यहां मरकरी लगवा देंगे लेकिन वह जीत भी गए और मरकरी नहीं लगवाई। सरपंच जी से कहो तो वह कहते हैं कि अभी बजट नहीं आया जब बजट आएगा तो हम मरकरी लगवा देंगे। गाँव के सरपंच का कहना है कि हमारे सभी गांव में मरकरी लगी है, जितना बजट आया था उसके हिसाब से हर गांव में मरकरी लगवा दी गई थी। कुछ गांव में मरकरी नहीं लगी है जिससे वो मानते हैं कि लोगों को दिक्कत होती और वह खुद भी चाहते हैं कि मरकरी लग जाए। उन्होंने कहा कि वह विभाग में बात करवा कर वहां पर मरकरी लगवा देंगे।