निवाड़ी जिले के कक्षा नौवीं में पढ़ने वाले अरमान और कक्षा छठी में पढ़ने वाले विशाल ने कबाड़ से एक ऐसा डीजे बनाया है, जो बैटरी की मदद से बजता है। विशाल और अरमान ने यह इलेक्ट्रॉनिक डीजे सिस्टम खिलौने और कबाड़ की मदद से बनाया है।
दोनों बच्चों ने बताया कि उन्होंने बड़ा डीजे देखकर अलग-अलग छोटा डीजे एक हफ़्ते के अंदर तैयार किया है। खिलौने वाली गाड़ी से इसमें कम से कम दो हजार रुपये का खर्चा आया है। अबकी बार बड़ा डीजे बनायेंगे। बच्चों ने खिलौनानुमा जीप पर स्पीकर लगाए हैं और इसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए आगे लाइटिंग भी की है।
ये भी देखें – चित्रकूट : जुगाड़ से बनी टॉर्च, रोशन करे घर
इन छोटे बच्चों द्वारा बनाया छोटा डीजे शादी-ब्याह में बजने वाले डीजे सिस्टम जैसा ही है। और खास बात यह है की यह रिमोट द्वारा चलता है।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’