खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट : जुगाड़ से बनी टॉर्च, रोशन करे घर

चित्रकूट : जुगाड़ से बनी टॉर्च, रोशन करे घर

जिला चित्रकूट ब्लॉक रामनगर गांव भदेवरा के रहने वाले प्रेम चंद साइकिल और इलेक्ट्रॉनिक चीज़ें बनाने का काम करते हैं। उन्होंने दो मोटरसाइकिल की बैटरी, लकड़ी से टोर्च बनाया है। वह कहते हैं कि लोग इसका इस्तेमाल रात में खाना बनाने के समय, बच्चे पढ़ने के समय और किसान रात में सिंचाई के दौरान इस्तेमाल करते हैं। इसमें न तेल लगता है और न ही बिजली। रात में बस इसकी बैटरी चार्ज करनी होती है।

ये भी देखें – अयोध्या : कोरोना महामारी में महिला अस्पताल में डॉक्टर नहीं, मरीज़ परेशान

यह बनाना उन्होंने किसी से नहीं सीखा। जब उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा था तो उन्होंने जुगाड़ से इसे बनाया। आस-पास के लोग भी उनसे टोर्च बनवाने के लिए आते हैं। वह एक टोर्च बनाने का 3 सौ रूपये लेते हैं और लोग बनवाते भी हैं।

ये भी देखें – ई श्रम कार्ड बनवाने की लोगों में लगी होड़, ग्रामीणों से रजिस्ट्रेशन के लिए वसूले जा रहे अधिक पैसे

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)