खबर लहरिया Blog यूपी में आज से लगेगा नाइट कर्फ्यू, जानिये किन जगहों पर लगा कर्फ्यू

यूपी में आज से लगेगा नाइट कर्फ्यू, जानिये किन जगहों पर लगा कर्फ्यू

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए सरकार द्वारा नाईट कर्फ्यू का फैसला ले लिया गया है। कानपुर,वाराणसी,नॉएडा और लखनऊ आदि जगहों पर रात के 9 बजे से सुबह के 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा। इसके आलावा सरकार ने नाइट कर्फ्यू को लेकर कुछ दिशानिर्देश भी जारी किये हैं ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी हो। 

Night curfew will be imposed in UP from today

लखनऊ में बुधवार 7 अप्रैल को कोरोना के 1,333 नए मामले रिकॉर्ड किये गए थे। जिसके बाद डीएम अभिषेक प्रकाश ने जिले के शहरी इलाकों में नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश ज़ारी किया था। जानकारी के अनुसार, नाइट कर्फ्यू इन जगहों पर वीरवार 16 अप्रैल तक ज़ारी रहेगी। 

इन जगहों भी लग सकता है नाइट कर्फ्यू 

एक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जिन जिलों में 500 से ज़्यादा कोरोना के मामले हैं। वहां के डीएम अगर चाहें तो रात के 9 बजे से सुबह के 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा सकते हैं। कहा जा रहा है कि लखनऊ, वाराणसी, नोएडा और कानपुर के अलावा अब प्रयागराज, गोरखपुर, मेरठ, झांसी, बरेली, गाजियाबाद, आगरा, सहारनपुर और मुरादाबाद में भी नाइट कर्फ्यू लग सकता है।

नाइट कर्फ्यू के दौरान इन्हें और इन चीज़ों पर मिली छूट 

लखनऊ के डीएम ने बताया कि नाइट कर्फ्यू के दौरान ज़रूरी चीज़ें जैसेफल,सब्ज़ी, दूध, एलपीजी, पेट्रोलडीजल और दवा लाने ले जाने की छूट रहेगी। 

नाइट शिफ्ट के सरकारी और अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों, आवश्यक वस्तुओं सेवाओं से जुड़े निजी क्षेत्र के कर्मचारी भी रात में घर से ऑफिस ऑफिस से घर जा सकेंगे।

यात्रा करने वालों को छूट

रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और हवाईजहाज से आनेजाने वाले लोग अपना टिकट दिखाकर नाइट कर्फ्यू के दौरान जा सकेंगे। साथ ही माल यानी सामान ले जाने वाली गाड़ियों पर भी किसी तरह की रोक नहीं होगी। साथ ही ग्रामीण इलाकों में नाइट कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा। 

इन पर नहीं लगी रोक 

लखनऊ में कोरोना संक्रमण के बाद भी कुछ जगहों पर रोक नहीं लगायी गयी है। लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि 15 अप्रैल तक चिकित्सा, नर्सिंग और पैरा मेडिकल संस्थानों पर कोई पाबंदी लागू नहीं की गई है।

शैक्षिक संस्थानों के लिए तय किए गए नियम

सरकारी, गैर सरकारी अथवा निजी प्रबंधीय विद्यालय, महाविद्यालय और शैक्षणिक संस्थान और कोचिंग संस्थान को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं विद्यालयों और कॉलेजों में परीक्षाएं कोरोना के नियमों को देखते हुए ही लिए जाएंगे। 15 अप्रैल तक सारे शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इसके साथसाथ ऑनलाइन क्लास भी बंद रहेंगी। 

यूपी में 4,023 नए मामले 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में लखनऊ में सबसे ज़्यादा मामले रिकॉर्ड किये गए हैं। इससे पहले 18 सितंबर 2020 को शहर मे 1,244 लोग संक्रमित हुए थे। पूरे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 4,023 रही है जो दूसरी लहर में सबसे ज्यादा है।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने गणितीय मॉडल के आधार पर चेतावनी जारी की है। एक अध्ययन में बताया गया कि एक कोरोना मरीज से संक्रमित होने वाले लोग लगातार बढ़ रहे हैं। यह संख्या फरवरी में शून्य से नीचे थी, जो अब बढ़कर 1.25-1.30 तक पहुंच गई है। हालंकि, राज्य सरकार द्वारा बढ़ते मामले को देखते हुए कड़े कदम भी उठाए गए हैं। लेकिन इसके साथसाथ लोगों को भी सावधानी बरतने की बेहद ज़रुरत है।

ये भी पढ़ें : आज से राजधानी दिल्ली में लगेगा नाईट कर्फ्यू