खबर लहरिया खेती चित्रकूट- केले की खेती से मिथेलश कुमार ने बढ़ायी अपनी आमदनी

चित्रकूट- केले की खेती से मिथेलश कुमार ने बढ़ायी अपनी आमदनी

जिला चित्रकूट, ब्लाक रामनगर, गांव हन्ना विनौका, प्रधान मिथेलश कुमार का कहना है कि मेरा उद्देश्य यह है खेती करना अकेला की कि हमारे बुंदेलखंड में बहुत गरीबी हैl और लोगों को काम नहीं मिल पा रहा और इस समय लॉकडाउन करोना वारिस को लेकर काफी गरीब जनता परेशान हैl तो मैं अपने यहां से शुरुआत किया हूं कि केला की खेती किस तरह से पैदावारी है |

और क्या आमदनी होगी इस कारण से मैं अपने खेत में केला की खेती करें हूं और मेरा देखकर दूसरे लोग भी खेती कर सकते हैं और इस समय केला का मौसम तो हैl मगर बरसात के कारण से अकेला कुछ मुस्कान भी हो गया है और अभी और यह अकेला को लेकर भी अच्छी होती है इस कारण से मैया खेती कर रहा हूं |

और ज्यादा अच्छी पैदावार होगी तो उन किसानों को भी सलाह दूंगा कि अपने अपने खेत में आप लोग भी गन्ना केला की खेती करो और इसे अपना घर-परिवार पालो इसीलिए मैं खेलकूद में प्रधानी भी करता हूं और समय-समय पर खेती भी करता हूंl मगर यह केला की खेती करने में बहुत फर्क पड़ता है और बहुत मेहनत पड़ती क्योंकि हमारे देश में केला की खेती नहीं होती अन्य देश में होती है इस कारण से आए यहां पर सेवा करना और इनकी देखभाल करना पड़ता है |