खबर लहरिया Blog महोबा : बंदूक की नोक पर नाबालिग का किया अपहरण, 3 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

महोबा : बंदूक की नोक पर नाबालिग का किया अपहरण, 3 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

बंदूक का डर दिखा आरोपियों ने नाबालिग के बाबा को धमकाया और कहा कि अगर उन्होंने कुछ किया या कहा तो वह उन्हें जान से मार देंगे। रिपोर्ट में उन्होंने लिखा कि उन्हें भय है कि वह उनकी नातिन को गलत नियत से लेकर गए हैं।

Mahoba news, Minor girl kidnapped at gunpoint, no clue even after 3 days

महोबा जिले के एक गांव में 17 वर्षीय नाबालिग को बंदूक दिखाकर अगवा कर लिया गया। मामले में शामिल चार आरोपियों में से दो आरोपी अज्ञात पाए गए। नाबालिग के चाचा के अनुसार, अन्य दो आरोपी गांव के ही थे जिनकी पहचान मौके पर मौजूद नाबालिग के बाबा ने की थी। पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों सहित नाबालिग की तलाश में है।

नाबालिग की माँ का घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है। उस दिन से उनकी तबयत भी ठीक नहीं है।

ये भी देखें – अंतर्जातीय प्रेम की लड़ाई से प्रेम में एक हो जाने की कहानी

अंधेरा का फायदा उठा किया अगवा

Mahoba news, Minor girl kidnapped at gunpoint, no clue even after 3 days

                                                                                  गाँव की इस गली से नाबालिग का किया गया था अपहरण ( फोटो – श्यामकली )

नाबालिग 13 फरवरी की रात लगभग 9 बजे अपने बाबा के साथ गांव में चल रहे शिवपुरान को सुनने जा रही थी। रास्ते में अंधेरा था व शिवपुरान की वजह से आवाज़ भी ज़्यादा थी जिसमें किसी अन्य व्यक्ति की आवाज़ भी सुनाई न दे। अंधेरे का फायदा उठाते हुए आरोपी उनके सामने आ खड़े हुए। उनके हाथों में बंदूक थी। बंदूक का डर दिखा आरोपियों ने नाबालिग के बाबा को धमकाया और कहा कि अगर उन्होंने कुछ किया या कहा तो वह उन्हें जान से मार देंगे।
आस-पास शोर की वजह से उन्हें कोई सुन भी नहीं सकता था। बंदूक के दम पर वह नाबालिग को मोटरसाइकिल पर बिठा अगवा करके ले गए।

गांव के थे दो आरोपी – आरोप

खबर लहरिया को नाबालिग के बाबा ने बताया, घटना में शामिल चारों आरोपियों में से दो आरोपी गांव के ही थी जिनका नाम अखिलेश और धर्मजीत है। अन्य दो व्यक्ति अज्ञात थे जिन्हें वह नहीं जानते। जब आरोपी नाबालिग को अगवा करके ले गए तो बाबा ने 112 नंबर मदद के लिए डायल किया लेकिन वह नहीं लगा। उन्होंने कहा, अगर कॉल लग जाता तो शायद उनकी लड़की मिल जाती।

पुलिस पर मुकदमा न लिखने का आरोप

परिवार ने पहले आस-पास नाबालिग को ढूंढ़ने की कोशिश की। जब वह नहीं मिली तो उन्होंने 14 फरवरी, 2023 को कुलपहाड़ कोतवाली में रिपोर्ट लिखवाई। रिपोर्ट में उन्होंने लिखा कि उन्हें भय है कि वह उनकी नातिन को गलत नियत से लेकर गए हैं और वह चाहते हैं कि उनकी नातिन को जल्द से जल्द ढूंढ़ा जाए।

परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले उनकी शिकायत नहीं लिखी गयी व रिपोर्ट वापस कर दी गयी।

ये भी देखें – बाँदा : 11 साल के बच्चे के साथ 45 वर्षीय व्यक्ति ने किया दुष्कर्म

आरोपियों व नाबालिग की तलाश ज़ारी – पुलिस

मामले को लेकर क्षेत्रीय दरोगा नवरोतम सिंह ने खबर लहरिया को बताया, धारा 363 के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है। दोनों आरोपी अखिलेश व धर्मजीत, दोनों की उम्र 22 व 25 साल है। सभी आरोपी व लड़की की तलाश ज़ारी है। नाबालिग के मिल जाने के बाद उसके बयान के आधार पर ही आगे धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

अपनी बात को जोड़ते हुए दरोगा ने कहा, पहले परिवार द्वारा रात को कुछ और तहरीर दी गयी थी और फिर बाद में कुछ और दिया गया। खैर उन्होंने 14 फरवरी को मामले की रिपोर्ट लिख ली थी।

इस खबर की रिपोर्टिंग श्यामकली द्वारा की गयी है। 

ये भी देखें – महोबा : जब लड़का-लड़की राज़ी तो क्यों पीछे पड़ा है समाज?

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke