खबर लहरिया जिला महोबा जिले की ‘जिले’ के तौर पर मनाई गयी ’28वां वर्षगांठ’

महोबा जिले की ‘जिले’ के तौर पर मनाई गयी ’28वां वर्षगांठ’

हाल ही में, महोबा जिले का 28वां वर्षगांठ मनाया गया। वर्षगांठ की खुशी में 11 फरवरी से 18 फरवरी तक जिले में महोत्स्व मनाया जा रहा है। इस दौरान सांस्कृतिक महोत्स्व और विभाग की तरफ से लगाए गए कई स्टॉल आप इस महोत्सव में देख सकते हैं।

ये भी देखें – महोबा : शादी में विदाई के समय हुई मारपीट

Mahoba district's '28th anniversary' celebrated as 'district'

                               वर्षगांठ के अवसर पर जिले में हो रहा महोत्सव

स्थानीय लोगों ने कहा, जब महोबा ‘जिला’ नहीं था तो उन्हें काम के लिए हमीरपुर जाना पड़ता था। जब से महोबा ‘जिला’ हुआ तो उन्हें सारी सुविधाएं यहीं मिलने लगीं। पहले लोगों को वर्षगांठ से जुड़े महोत्सव के बारे में नहीं पता था, न ही यह कि वह इसमें दुकानें भी लगा सकते हैं। दुकान लगाने के लिए क्योंकि कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है तो कई लोगों ने महोत्सव में अपनी दुकानें कीरत सागर के तट पर लगाई हुई है।

जिले के डीएम मनोज कुमार ने खबर लहरिया को बताया, महोबा को ‘आल्हा उदल’ के नाम से भी जाना जाता है। पहले भी यूं तो वर्षगांठ मनाया जाता था लेकिन इस बार 28वें वर्षगांठ के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं।

ये भी देखें – प्रयागराज : क्या अटल भूजल योजना से लोगों को हो रहा है फायदा ?

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke