लोग सोसाइटी जाते थे लेकिन उनको सचिव मिलते ही नहीं थे और अगर कभी मिल जाते थे तो कहते थे कि खाद नहीं हैं। लोगों की मानें तो सचिव पिछले कई दिनों से रात में खाद ब्लैक कर रहे थे जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
किसान सेवा सहकारी समिति में लो
ये भी देखें- सड़को में ब्रेकर न होने से महीने भर में हुई तीन घटनाएं
रात में सोसाइटी को खोले जाने के लिए है मनाही-
गाँव अकौना के रहने वाले एक यु
सचिव का कहना था कि वो तो सिर्फ
गाँव के लोगों ने हमें यह भी बता
लोगों को मांगने पर भी नहीं मि लती थी खाद-
इसी गाँव के रहने वाले हेमंत का
ये भी देखें- बाँदा : टूटी पाइपलाइन से हो रही पानी की बर्बादी, राहगीरों को खतरा
प्रधान को भी नहीं थी जानकारी-
अकौना ग्राम प्रधान का कहना है
अजनर थाने के थाना अध्यक्ष लाखन
सहकारिता के एआरओ आरपी गुप्ता का कहना है कि उन्होंने मौके पर पहुँच कर सचिव समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई पुख्ता सबू
इस खबर की रिपोर्टिंग श्यामकली द्वारा की गयी है।
ये भी देखें- धोखाधड़ी: ब्लड बैंक का कर्मचारी बताकर पीड़ित से ठगा 6 हजार
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)