खबर लहरिया National महोबा : लंपी वायरस बीमारी से गाँव के लोगों में बना डर का माहौल

महोबा : लंपी वायरस बीमारी से गाँव के लोगों में बना डर का माहौल

पिछले कई दिनों से लंपी वायरस बीमारी की खबरे सुर्खियों मे है और यह बीमारी अब जिला महोबा के ब्लॉक चरखारी के गाँव सूपा मे भी आ गयी है। लोगों का कहना है कि यह बीमारी पिछले 10 दिनों से है ओर अब तक 6 गायों मे पाई गयी है । इन गायों को तुरंत गाँव के पास एक मंडी है वहाँ पर क्वॉरन्टीन किया गया है।

ये भी देखें – Lumpy Skin Disease : लंपी वायरस से 67,000 मवेशियों की गयी जान, स्वदेशी वैक्सीन ‘Lumpi-ProVacInd’ को आने में लगेंगे 3-4 महीने

इस बीमारी से गाँव के लोग काफी डरे हुए हैं। उनका कहना है कि जिस तरह से कोरोना फैला था उसी तरह अगर यह बीमारी भी पशुओं से इंसानों में फैल गयी तो बड़ी दिक्कत हो सकती हैं। गाँव के ग्राम प्रधान से बात की तो उन्होंने बताया कि गांव में दवा का छिरकाव किया गया हैं और बाकी गायों को वैक्सीन भी लगाया गया है।

महोबा : लंपी वायरस बीमारी से गाँव के लोगों में बना डर का माहौल

                                             लंपी वायरस बीमारी से ग्रसित से गाय

वही वहाँ के उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, एस के सचान बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि यह बहुत साधारण बीमारी है ओर यह केवल पशुओं खास करके गायों मे ही होती है। उन्होंने ये भी बताया कि इस बीमारी के निरीक्षण के लिए गायों का सैंपल लिया गया है जोकि भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरैली में भेजा जा चुका है। उसका परिणाम आना अभी बाकी है।

ये भी देखें – Tomato Flu : 5 साल से कम उम्र के बच्चों में फ़ैल रहा टोमैटो फ्लू, जानें क्या है इलाज व लक्षण

आपको बता दें कि लंपी  वायरस बीमारी 2018 में ओडिशा में आई थीं। यह बीमारी मक्खी के काटने से पशुओं में उत्पन्न होती हैं और यह आमतौर पर बरसात के मौसम में होती हैं। यह कोई छुआ-छूत की बीमारी नहीं हैं। सही समय पर इलाज नहीं होने से पशुओं में गांठ बनने लगती हैं ओर बुखार भी होता है। यह बीमारी मुख्य रूप से गायों में ही पायी जाती है।

ये भी देखें – चित्रकूट : डायरिया से जब दो बहनों की हो गई मौत, तब जागा स्वास्थ्य विभाग

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke