खबर लहरिया Blog Lok Sabha Election 2024: 19 अप्रैल से 1 जून तक होंगे चुनाव, 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने की भी घोषणा

Lok Sabha Election 2024: 19 अप्रैल से 1 जून तक होंगे चुनाव, 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने की भी घोषणा

लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराये जाएंगे। 543 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक होंगे। वहीं चुनाव परिणाम की घोषणा 4 जून को किया जाएगा।

Lok Sabha Elections 2024, know about election process, powers and duties

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए निर्वाचन आयोग ( (Election Commission of India) द्वारा आज चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। चुनाव सात चरणों में कराये जाएंगे। 543 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक होंगे। वहीं चुनाव परिणाम की घोषणा 4 जून को किया जाएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार, चुनाव आयोग ने चार राज्यों में विधानसभा चुनाव कराये जाने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें – Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव, प्रक्रिया, शक्तियां व कार्य से जुड़ी सभी जानकारी

जानें किस दिन कितनी सीटों पर होंगे मतदान

निर्वाचन आयोग द्वारा ज़ारी जानकारी के अनुसार, 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान किया जाएगा।

पहला चरण 19 अप्रैल – 102 सीट
दूसरा चरण 26 अप्रैल – 89 सीट
तीसरा चरण 7 मई – 94 सीट
चौथा चरण 13 मई – 96 सीट
पांचवा चरण 20 मई – 49 सीट
छठा चरण 25 मई – 57 सीट
सातवां चरण 1 जून – 57 सीट

ये भी देखें – महिला आरक्षण और राजनीति : बिहार चौपाल | Lok Sabha Elections 2024

इन चार राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव

निर्वाचन आयोग ने ऐलान किया कि चार राज्यों में विधानसभा चुनाव हेतु मतदान कराये जाएंगे। आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों के लिए 13 मई को मतदान होगा। अरुणाचल प्रदेश की 60 और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। वहीं ओडिशा विधानसभा चुनाव चार चरणों में कराये जाएंगे।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा चुनावों के साथ अलग-अलग राज्यों में 26 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी होंगे। इसके अलावा मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून तक खत्म हो जाएगा। नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है। आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है।

लोकसभा चुनाव में मतदान करने वालों की संख्या

चुनाव की घोषणा के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा,”देश में 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं, 10.5 लाख से अधिक मतदान केंद्र हैं, 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा। कुल मतदाताओं में 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं, 48 हजार ट्रांसजेंडर शामिल हैं। वहीं ऐसे मतदाताओं की संख्या 1.8 करोड़ है, जो पहली बार मतदान करेंगे।”

आगे कहा कि, “हमारी मतदाता सूची में 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख और 100 साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता शामिल हैं। देशभर में मतदाता लिंगानुपात 948 है, 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। देशभर में 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं और दिव्यांग (विकलांग) व्यक्तियों के लिए घर से मतदान की सुविधा उपलब्ध होगी।”

85 साल से ज़्यादा के व्यक्ति घर बैठे कर सकेंगे वोट

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार 85 साल से अधिक उम्र के लोग घर बैठकर वोट कर सकते हैं। 85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं, उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा। इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे, अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं।”

यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हिंसा की कोई गुंजाइश नहीं है। हिंसा से जुड़ी कोई भी शिकायत 100 मिनट में दूर होगी। हमारा वादा इस तरह से राष्ट्रीय चुनाव कराने का है, जिससे विश्व स्तर पर भारत का गौरव बढ़े। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वहीं, सरहदों पर ड्रोन से निगरानी होगी। अब तक 3400 करोड़ का कैश पकड़ा गया था। कुछ राज्यों में धन कुथ में बल का प्रयोग ज्यादा हो रहा है।

बता दें, पिछली बार 2019 में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था। मतगणना 23 मई को हुई थी। पिछले संसदीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 303 सीटें जीती थी, जबकि कांग्रेस को 52 सीट मिली थीं।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke