लोकसभा चरण के सातवें चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 57 सीटों पर कल शनिवार 1 जून को मतदान होंगें। उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और चंडीगढ़ के लोकसभा क्षेत्र से 904 उम्मीदवार सातवें चरण में चुनाव लड़ेंगें। इसमें प्रुमख उम्मीदवारों में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, भोजपुरी अभिनेता रवि किशन और बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत के नाम शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव के अब तक 6 चरण पूरे हो चुकें हैं। लोकसभा चुनाव का अंतिम और सातवां चरण कल 1 जून को सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा जोकि शाम 6 बजे तक चलेगा। इस चरण के मुख्य उम्मीदवारों में प्रधान ,मंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम शामिल है जो वाराणसी लोकसभा से चुनाव लड़ रहे हैं।
मुख्य उम्मीदवार
वाराणसी – नरेंद्र मोदी (बीजेपी) और अजय राय (कांग्रेस)
गोरखपुर – रवि किशन (बीजेपी), काजल निषाद (समाजवादी पार्टी)
हिमाचल प्रदेश (मंडी) – कंगना रनौत (बीजेपी)
पिछले मतदान की जानकारी
पहले चरण के मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण के मतदान 7 मई को थे। पहले चरण में 21 राज्यों और क्षेत्रों के 102 निर्वाचन क्षेत्र में कुल 62.37 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए। दूसरे चरण में 13 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 88 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 64 प्रतिशत मतदान दर्ज़ किया गया। तीसरे चरण में लगभग 64 प्रतिशत मत दर्ज़ किये गए हैं। 7 मई को तीसरे चरण में हुआ मतदान 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 लोकसभा सीटों पर हुआ था। चौथे चरण के चुनाव 13 मई को थे जिसमें 96 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों और 10 राज्यों में लगभग 67.25 प्रतिशत मतदान हुआ। 20 मई को पांचवें चरण के मतदान में 49 सीटों पर 57.57 प्रतिशत मतदान हुआ। छठे चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर 63.37 प्रतिशत मतदान हुआ।
इन सीटों पर मतदान
बिहार (8) – नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद
हिमाचल प्रदेश (4) – कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला
झारखंड (3) – राजमहल, दुमका, गोड्डा
ओडिशा (6) – मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर
पंजाब (13) – गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला
उत्तर प्रदेश (13) – महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज
पश्चिम बंगाल (9) -दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर
चंडीगढ़ (1) – चंडीगढ़
लोकसभा चुनाव की गिनती और परिणाम 4 जून को घोषित होंगें।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’