यूपी के वाराणसी से भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख और देश के प्रधानमंत्री मोदी के सामने बहुजन समाज पार्टी ने अतहर जमाल लारी को टिकट दिया है।
उत्तर प्रदेश से मायावती की पार्टी ‘बहुजन समाज पार्टी’ (बसपा) ने 11 उम्मीदवारों के नाम आज मंगलवार 16 अप्रैल को जारी कर दिए हैं। पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा से उम्मीदवार बदल दिया है और पीएम मोदी के सामने वाराणसी से अतहर जमाल लारी को चुनाव में उतारा है।
ये भी देखें – बुन्देलखण्ड क्षेत्र की मुस्लिम महिलाओं से बातचीत | Election Special
लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियां अपने मजबूत प्रत्याशी को चुनाव में खड़ा कर रही है और कुछ उम्मीदवारों को भी बदल रही हैं। यूपी के वाराणसी से भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख और देश के प्रधानमंत्री मोदी के सामने बहुजन समाज पार्टी ने अतहर जमाल लारी को टिकट दिया है।
मैनपुरी के उम्मीदवार में हुआ बदलाव
यूपी के मैनपुरी लोकसभा सीट पर बसपा ने उमीदवार को बदल दिया है। अब मैनपुरी से शिवप्रसाद यादव को टिकट दिया है। मैनपुरी सीट पर पहले बीएसपी ने गुलशन देव शाक्य को चुनाव के लिए खड़ा किया था।
ये भी देखें – क्या राहुल गांधी ने कांग्रेस को ‘बांटने वाली पार्टी’ कहा? जानें सच | Fact Check
यूपी के इन क्षेत्रों से उम्मीदवार
मैनपुरी – शिवप्रसाद यादव
जौनपुर – श्रीकला सिंह रेड्डी (धनंजय सिंह की पत्नी)
बलिया – लल्लन सिंह यादव
गाजीपुर – डॉ. उमेश कुमार सिंह
डुमरियागंज – ख्वाजा समसुद्दीन
सुल्तानपुर – उदराज वर्मा
बरेली – छोटेलाल गंगवार
फर्रुखाबाद – क्रान्ति पांडेय
बांदा – मयंक द्विवेदी
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी ने अब तक 11 मुस्लिमों के नाम सूची में शामिल किए गए हैं। यह उम्मीदवार मुख्य रूप से पश्चिमी यूपी की अल्पसंख्यक बहुल सीटों जैसे सहारनपुर, मोरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, पीलीभीत से हैं। इन सीटों में कुछ सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान करेंगे।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’