खबर लहरिया Blog क्या राहुल गांधी ने कांग्रेस को ‘बांटने वाली पार्टी’ कहा? जानें सच | Fact Check

क्या राहुल गांधी ने कांग्रेस को ‘बांटने वाली पार्टी’ कहा? जानें सच | Fact Check

Fact check by Logically Facts

राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राहुल गांधी ने बीजेपी को विभाजन करने वाली पार्टी, जबकि कांग्रेस को सबको एक साथ लाने वाली पार्टी बताया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया गया कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी को “देश को बांटने वाली” और बीजेपी को “जोड़ने” वाली पार्टी बताया है. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

फैक्ट चैक

निर्णय असत्य

वायरल वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो में राहुल गांधी ने बीजेपी को विभाजन करने वाली पार्टी, जबकि कांग्रेस को सबको एक साथ लाने वाली पार्टी बताया था.

क्लेम आईडी 82d66965

दावा क्या है?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में व्यस्त हैं. उनकी यात्रा और भाषणों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस बीच उनका 17 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह कांग्रेस पार्टी को धर्म, जाति और क्षेत्र के आधार पर बांटने वाली पार्टी और बीजेपी को सभी को जोड़ने वाली पार्टी बताते नज़र आ रहे हैं.

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “देखो सच्चाई मुंह से निकल ही जाती है.” इस पोस्ट को अब तक 14000 से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. इसी वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया है, जिसका आर्काइव वर्ज़न यहां देखा जा सकता है.

                                वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, वायरल वीडियो एडिटेड है और मूल वीडियो में राहुल गांधी इसके विपरीत कह रहे हैं.

हमने सच का पता कैसे लगाया? 

वायरल वीडियो क्लिप को देखने से ही ऐसा लग रहा है कि इसे एडिट किया गया है, क्योंकि इसमें कई कट्स नज़र आ रहे हैं.

रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये खोजने पर, हमें राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 2 मार्च 2024 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. यह वीडियो ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के राजस्थान से मध्य प्रदेश में प्रवेश के दौरान मुरैना में आयोजित एक जनसभा का है, जहां राहुल गांधी ने भाषण दिया था.

44 मिनट लंबे वीडियो में, 20 मिनट की समयावधि पर राहुल गांधी देश में दो विचारधाराओं, नफ़रत और मुहब्बत, हिंसा और अहिंसा के बीच लड़ाई का ज़िक्र करते हुए नज़र आते हैं. इसके बाद वह कहते हैं, “एक तरफ़ बीजेपी के लोग एक धर्म को दूसरे धर्म से बांट रहे हैं, एक जाति को दूसरी जाति से बांट रहे हैं, एक प्रदेश को दूसरे प्रदेश से बांट रहे हैं. और दूसरी तरफ़ कांग्रेस पार्टी सबको एक साथ लाने की कोशिश कर रही है…”

इसके बाद, हमने कांग्रेस की आधिकारिक वेबसाइट पर राहुल गांधी के भाषण की ट्रांसक्रिप्ट की जांच की, जिसमें बिल्कुल वही तुलना देखी जा सकती है.

         कांग्रेस की वेबसाइट पर मौजूद राहुल गांधी के भाषण के अंश का स्क्रीनशॉट. (सोर्स: कांग्रेस/स्क्रीनशॉट)

निर्णय

हमारी अब तक की जांच से यह स्पष्ट हो गया है कि राहुल गांधी ने बीजेपी को धर्म, जाति और क्षेत्र के आधार पर बांटने वाली पार्टी बताया था, जबकि कांग्रेस पार्टी को सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी बताया था. इसलिए वायरल दावे को ग़लत मानते हैं.

रेफ़रेंस लिंक

icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *