खबर लहरिया Blog फिर लौटा लॉकडाउन, जानिएं कहाँ-कहाँ लगी पाबंदी

फिर लौटा लॉकडाउन, जानिएं कहाँ-कहाँ लगी पाबंदी

Lockdown returned again, know where the ban was

देश में एक बार फिर से कोरोना के सक्रिय मामलों में तेजी आने लगी है। कोरोनावायरस संक्रमण का  ताज़ा आंकड़ा 1.10 करोड़ पार कर गया है22 फ़रवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 14,199 नए COVID-19 केस दर्ज होने के साथ कुल संक्रमितों की तादाद 1,10,16, 434 हो गई है देश में अब तक कोरोनावायरस के चलते 1.56 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैंसाथ ही एक्टिव केसों की संख्या भी 1.5 लाख के पार हो गई है

महाराष्ट्र में फिर लगा लॉकडाउन

महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के अमरावती जिले में 22 फरवरी रात 8 बजे से एक सप्ताह के लॉकडाउन लगाया गया है लॉकडाउन 1 मार्च को सुबह 8 बजे तक लागू रहेगा पुणे में भी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान को बंद करने का आदेश दिया गया है। 

रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर बाकी लोगों के घर से निकलने पर रोक है। महाराष्ट्र के अमरावती, मुंबा, नागपुर, पुणे, पिंपरी, चिंचवाड, नासिक, औरंगाबाद, ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण-डोम्बिवली, अकोला, यावतमाल, वसीम और बुलढाणा में पाबंदियां लगाई गई हैंभारत में कोरोना का पलटवार काफी ज्यादा संक्रामक हो सकता हैपिछले कुछ दिनों में जिस तरह से कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिली है, उसने एक बार फिर से सरकार की चिंता और भी बढ़ा दी है

इसे भी पढ़ें

देश में बढ़ रहा कोरोना, कई जगह फिर लगा लॉकडाउन

कोरोना से सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में

अमर उजाला समाचार पत्र की 22 फ़रवरी की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों में 83 में से महाराष्ट्र में 35, केरल में 15, पंजाब में छह, छत्तीसगढ़ में पांच और मध्यप्रदेश में चार हैं। महाराष्ट्र में अब तक 51,788, तमिलनाडु में 12,460, कर्नाटक में 12,294, दिल्ली में 10,900, पश्चिम बंगाल में 10,249, उत्तर प्रदेश में 8,715 और आंध्र प्रदेश में 7,167 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है।

मध्य प्रदेश में आज होगी बैठक

करोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने नये दिशा निर्देश जारी किये हैं। मध्यप्रदेश के कई जिलों में संक्रमण बढ़ते मरीजों के देखते हुए 23 फरवरी मंगलवार यानी आज एक बैठक होनी है। इस बैठक में आगामी मेले, महाराष्ट्र सीमा पर आयोजित कार्यक्रम रद्द करने जैसे कई फैसले लिए जा सकते हैं। आदेश में महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की जाँच साथ ही अनिवार्य रूप से मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की भी बात कही गई है।

क्या लोगों की लापरवाही है बढ़ते केस का कारण

स्वास्थ्य विशेषज्ञों और सरकारी अधिकारियों का कहना है कि लोगों की लापरवाही के चलते इस तरह की स्थितियां सामने आ रही हैं। जगह-जगह लोगों की भीड़ देखने को मिलती है चौराहा हो या बड़ा मार्केट, लोगों की भरी भीड़ देखि जा सकती हैलोगों ने मास्क पहनना और दो गज की शारीरिक दूरी बनाए रखना छोड़ दिया है। यही वजह है की कोरोना वायरस अपना पैर पसारने में कामयाब हो पा रहा है कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं हैं। ये बात सभी को ध्‍यान में रखनी चाहिए और सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें- 

कोरोना टीकाकरण के बाद आए 580 प्रतिकूल मामले, कुछ की हुई मौत

  लेखिका- ललिता