नमस्कार दोस्तों मैं कविता बुन्देलखंडी, एक बार फिर हाजिर हूँ आपके सवालों के जवाब देने के लिए। तो दोस्तों एडिटर देगी जवाब के इस एपिसोड में आपका स्वागत है। कैसे हैं आप सब लोग? तो दोस्तों यूट्यूब चैनल में जो खबरों को लेकर जो सवाल आये हैं उनको मैं पढ़ती हूँ और देती हूँ उनके जवाब।
जिला बांदा, ब्लॉक नरैनी, ग्राम पंचायत रगौली भटपुरा, मजरा महराजपुर। यहां के आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाले पोषाहार खाद्यान्न गांव वालों को 1 साल से नहीं रहा था। इस मामले को लेकर हमने 4 अगस्त को फेसबुक लाईव किया। लाईव के दूसरे दिन आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार पहुंचा दिया और लोगों को बता दिया गया। इस खबर के असर में जो सवाल आया है पढ़ती हूँ।
सवाल- धर्म बेरे लिखते हैं की मैडम जी कोर्राहो गाँव में भी जा कर चेक करिये। वहां भी कुछ नहीं हो रहा है।
जवाब- धर्म बेरे कोर्राहो गाँव में किस तरह की समस्या है। क्या वहां पर भी पोहाहार का वितरण नहीं हो रहा है। थोड़ा आप समस्या क्लियर करिए तो हम जरुर से उस गाँव की रिपोर्टिंग करेगें।
चित्रकूट जिले के कस्बा कर्वी के कुबेरगंज मोहल्ले की मलिन बस्ती जहां लगभग 50 दलित जाति के लोग निवास करते हैं। वहां एक साल से लो वोल्टेज होने की वजह से न बच्चे पढ़ाई कर पाते हैं, और न ही पंखा कूलर बिजली का कोई समान चलता है। अक्सर लोगों के घर के फ्रीज, कूलर भी फुंक जाते हैं। बिना पंखे के लोग सोते हैं। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। ये शिकायत हमको लोगों बताई हमने वहां पर जाकर स्टोरी की। इसमें जो सवाल है पढ़ती हूँ।
सवाल भेड़ू सिंह लिखते हैं योगी के राज में यही हाल सभी जगह का है।
जवाब- जब शहरों में इतने बुरे हालात है तो समझिये की गाँव में तो इसे ज्यादा स्थिति खराब है। बिजली विभाग को जल्द से जल्द जांच करना चहिये . और वहां पर लो बोल्टेज की समस्या को ठीक करना चाहिए।
बाँदा जिले के तिंदवारी छेत्र में सफाई न होने के कारण गंदगी फैली है। गंदा पानी लोगों के घरों के सामने भरा है। क्योकि गाँव में नाली भी नहीं बनी है। गांव के लोग खुद अपने से गंदगी साफ करते हैं। हमने गाँव जाकर फेसबुक लाईव किया इसमें जो सवाल आया है पढ़ ती हूँ।
सवाल_आर्यन टिकटोकरे लिखते हैं , आप बहुत अच्छी रिपोर्टर है गुड जॉब मैडम जी
जवाब आर्यन टिकटोकरे जी थैक्यू. आप हमारे वीडियो ऐसे ही देखते रहे और दोस्तों के साथ में सेयर जरुर करें। ताकि ग्रामीण एरिया की आवाज सबको पता चलें।
हमारे समाज में आज भी किन्नरों को वो इज़्ज़त वो पहचान नहीं मिलती जो आम लोगों को मिलती है, उन्हें कदम कदम पर प्रताड़ना झेलनी पड़ती है और अपने हक़ और अधिकारों के लिए लड़ना पड़ता है। हमने हाल ही में मुलाक़ात करी चित्रकूट ज़िले के मानिकपुर ब्लॉक में रहने वाली किन्नर कोमल से। कोमल पेशे से डान्स करने का काम करती हैं। उन्होंने हिम्मत, जोश और लगन से चित्रकूट ज़िले में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, हमने उनके संघर्स को स्टोरी के माध्यम से आप तक पहुचाने की कोशिस की है ।
सवाल- अनूप गुटुटेक लिखते हैं की खबर लहरिया न्यूज में मुझे मुझे जुड़ना है तो क्या करे?
जवाब अनूप जी खबर लहरिया में सिर्फ महिलाये ही काम करती हैं। ये हमारे उद्देश्य में है। तो आप काम करने के लिए नहीं जुड़ सकते हैं। आप हमारे चैनल में खबरों के मध्याम से जुड़े रहें और अपने सवाल भेजते रहें। वीडियो पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ में सेयर करते रहिये।
भोजपुरी पंच तडका शो में इस बार के एपिशोड में हमने भोजपुरी गानों की बात न कर के बिहार के मशहूर पांच खाने के बारे में शो किया है इसमें जो सवाल आया है पढती हूँ।
सवाल- शिवम अवस्थी लिखते हैं की आपका, खबर लहरिया का कोई वाट्सअप नंबर नहीं है क्या?
जवाब- वाट्सअप नम्बर हैं हमारा शिवम जी। आप अपना नम्बर हमें सेयर करिये हम अपने ग्रुप में आपको एड कर देगें।
दोस्तों इतने सारे सवाल भेजने के लिए और हमारी स्टोरी को देखने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। मेरा ये शो अगर आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ में शेयर करें। अगर खबर लहरिया चैनल को सब्सक्राईब नहीं किया है तो जरुर से कर ले ताकि मेरा हर नया शो का नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंचे। तो दोस्तों इस बार के शो में इतना ही अगले एपिशोड में फिर मिलूगी आपके सवालों के जवाब देने के लिए तबतक के लिए दीजिये इजाजत नमस्कार।
ये भी देखें :