खबर लहरिया ताजा खबरें क्या है विश्वकर्मा समाज के लोगों की मांगे ?

क्या है विश्वकर्मा समाज के लोगों की मांगे ?

जिला वाराणसी में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने आज 27 अगस्त 2021 को अपनी मांगों को लेकर के जिला मुख्यालय को घेरा।

इनका कहना है कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा समाज की पहचान स्वरूप सार्वजनिक अवकाश 17 दिसंबर को महापुरुष की संज्ञा में रखते हुए सार्वजनिक अवकाश को निरस्त कर दिया गया है। जो समाज की पहचान एवं अस्तित्व को समाप्त करने का प्रयास कर रही है एवं विश्वकर्मा समाज के लोगों की अवस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

आज लोग महामहीम राज्यपाल महोदय राज भवन लखनऊ उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंप रहे हैं विश्वकर्मा समाज की पहचान 17 दिसंबर से जानी जाती है। अगर मुख्यमंत्री महापुरुष की संज्ञा में रखते हुए सार्वजनिक अवकाश को निरस्त कर दिया गया है तो हमारी पहचान पूरी तरह से ठप हो जाएगी और हम पहचान अपनी खत्म नहीं होने देंगे। इसी को लेकर को ज्ञापन सौंपा गया है।

उन्होंने आश्वासन दिया है कि आपका जो पत्र है वह महामहीम राज्यपाल महोदय तक पहुंचाया जाएगा।। लोग कहते हैं कि,’ अगर नहीं पहुंचाया गया, अगर हम लोगों की मांगे नहीं पूरी हुई तो हम लोग आगे धरना प्रदर्शन और आंदोलन भी करेंगे क्योंकि हम विश्वकर्मा समाज की जो पहचान है वह छुपी जा रही है।’

इसको लेकर के मजिस्ट्रेट पुष्पेंद्र का कहना है कि जो इनकी मांगे हैं उनको महामहिम राज्यपाल महोदय तक पहुंचाया जाएगा।

ये भी देखें ;

लाइव: बिजली और गंदगी से जूझ रहे ग्रामीण जैसी समस्याओं के सवालों के जवाब