खबर लहरिया चित्रकूट 60 वार्षिय किसान की आकाशीय बिजली से हुई मौत

60 वार्षिय किसान की आकाशीय बिजली से हुई मौत

चित्रकूट जिला के ब्लॉक रामनगर के गाँव लधौरा बरेठी में 22 अगस्त को एक 60 वर्षीय किसान का आकाशीय बिजली गिरने से मौत का मामला सामने आया है l जहा मृतक परिवार का आरोप है की दिन में लगभग 3 बजे के आस – पास भैंस चराने गए थे तभी अचानक से आकाशीय बिजली गिरी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया l

मृतक का बेटा महेंद्र सिंह का कहना है कि उनके पिता जी का नाम श्री लखन लाल है, वह पांच भाई है जिसमे पिता जी घर के जिम्मेदार व्यक्ति थे वो ही घर का खर्चा चलाते थे खेती बाढ़ी करते थे अब उनके न रहने से घर की स्थिति बुरी हो गई है जब ये घटना हुआ था तो मौके पर प्रधान और एसडीएम, लेखपाल आये थे l अब यही चाहते है की सरकार के तरफ से कुछ मद्त मिल जाये तो अच्छा होगा l

अयोध्या प्रसाद / प्रधान का कहना है कि हम अपनी तरफ से पूरी कोशिस कर रहे है इन्हे जितना भी मद्त दिला पाए जरूर दिलाने की कोशिस करेंगे l

वही इस मामले में लेखपाल हरिप्रसाद का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट जमा कर दे उन्हें दैवी आपदा के तहत उन्हें 4 लाख का मुआवजा दिया जाएगा l

इस मामले में नवनीत शुक्ला, एसडीएम, मऊ से फोन पर हुई बातचीत इनका कहना है कि मृतक के परिवार वालों को 4 लाख का मुआवजा दिलाया जाएगा उनके खाते में आज ही भेज दिया जाएगा उसके साथ ही अगर उनके खेती की बिमा होगा तो उसके तहत एक लाख रुपये भी दिया जायेगा l