जिसने रेप किया उसी के साथ जिंदगी, भला कैसे? जासूस या जनर्लिस्ट
नमस्कार दोस्तों मैं हूं गीता लेकर आई हूं अपना शो जासूस या जनर्लिस्ट। दोस्तों हमारी सरकार लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहुत बातें करती है,नियम कानुन बनाती है। नारे बाजी और भाषण बाजी भी करती है, लेकिन इन सब चीजों की हकीकत कुछ और ही होती है तो ऐसा ही एक मामला लेकर आई हूं मैं इस बार के शो में जहां पर एक 13 साल की लड़की के साथ फरवरी के महीने में रेप का मामला सामने आया था और वह लड़की गर्भ से भी हो गई थी फिलहाल आरोपी इस समय जेल में है लेकिन लड़की की हालत अभी भी गंभीर है और उसके ऊपर कई तरह के दबाव भी तो बने रहिए इस पूरे वीडियो को देखने के लिए मेरे साथ जासूस या जर्नालिस्ट पर।
ये भी देखें :
चित्रकूट : बलात्कार की कोशिश में भतीजे ने महिला पर किये पत्थर से कई वार
रेप के बाद लड़कियों को गर्भवती होकर और मां बन जाने के बाद सामाजिक, मानसिक और शारीरिक रूप से जो प्रताड़ना दी जाती है वह बहुत गम्भीर है। इस बारे में न ही हमारा समाज सोचता है और न ही परिवार बल्कि उसको इज़्ज़त से जोड़कर जो पहले से ही प्रताड़ित है उसको और जुल्म की खाएं में ढकेला जाता है। हमारी सरकार इस मामले में बहुत बाते करती हैं, नियम और कानून बनते हैं। नारे बाजी भाषण बाजी होती है लेकिन इन सबकी हकीकत कुछ और ही होती है। कुछ ऐसे ही दो मामला कवरेज किया
चित्रकूट जिले के कर्वी कोतवाली अंतर्गत एक गांव की महिला बताती है कि उसकी तेरह सला लड़की का रेप करीब 35 साल के पड़ोसी व्यक्ति ने किया। लड़की के अनुसार बलात्कार के आरोप में जेल गए उस व्यक्ति ने लड़की का दो बार रेप किया। लड़की के रोने चीखने पर उसके मां बाप भाई को जान से मारने की धमकी दी। उसको किसी भी बहाने से घर बुलाता और ये घिनौने हरकत करता। जब उस लड़की का पेट बढ़ रहा था। गांव की महिलाओं ने उसके पेट को लेकर टोकना शुरू किया। गांव में काना फूसी होने लगी तब उसने अपनी बेटी से पूंछना शुरू किया। मारे डर के लड़की नहीं बता रही थी लेकिन बुरी तरह से मार खाने के बाद लड़की ने बताया। तब थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई और वह व्यक्ति अब जेल में है।
ये भी पढ़ें :
महोबा: महिला के साथ मारपीट और बदसुलूकी का आरोप, 5 दिन बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
इधर लड़की को जब प्रसव पीड़ा हुई तो समय रहते एम्बुलेंस न पहुंच पाने के कारण समय रहते अस्पताल नहीं पहुंची और बच्चा मरा पैदा हुआ। लड़की जो अब मां बन चुकी है इतनी कम उम्र में उसकी तबियत खराब है। जब हम रिपोर्टिंग करने पहुंचे तो वह जमीन पर बेसुध लेटी थी। लड़की की मां से पूंछने पर पता चला कि वह बीमार है|
रिपोर्टिंग के दौरान हमारी जासूसी में निकल कर आया कि गांव में तो बहुत जोरों पर उस लड़की को लेकर चर्चाएं और कानाफूसी चल रही है लेकिन उसकी पीड़ा कोई नहीं समझ रहा परिवार भी उसके ऊपर दबाव डाल रहा है कि जब वह व्यक्ति जेल से आएगा तो उस 13 साल की मासूम बच्ची की शादी उसी से करवा दी जाएगी क्योंकि उनके इज्जत का सवाल है जबकि यहां उस लड़की को सपोर्ट मिलना चाहिए लेकिन सामाजिक धारणा है आज भी लड़कियों को ही दोषी ठहराते हैं अब भला वह 13 साल की बच्ची मां बनने के बारे में क्या जाने जब उसका मरा बच्चा पैदा हुआ था और उसके सामने रखा था तब वह उसी तरह बैठी हुई थी उसको कुछ समझ में नहीं आ रहा था और आज भी उसे समझ में नहीं आ रहा कि उसका परिवार जो उसके ऊपर दबाव डाल रहा है वह सही है या गलत।
इस मामले में कर भी कोतवाली एसओ का कहना है की FIR तो उसी समय दर्ज हो गई थी और वह व्यक्ति जेल भी चला गया था 4 सीट भी दाखिल हो गई अभी हाल ही में हाईकोर्ट में टायर भी कर दी गई है अब यहां से और किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं होगी जो करना होगा वह कोर्ट करेगा।
अब सवाल यह उठता है कि जिस तरह से कानाफूसी और चर्चा चल रही है क्या सच में उस लड़की को उसके शादी बंधन में बनना पड़ेगा या उसके भविष्य के बारे में भी सोचा जाएगा जिस तरह से हमारी सरकार महिलाओ और लड़कियों के सुरक्षा को लेकर के बात करती है क्या यहां पर भी उसको वह न्याय मिलेगा या नहीं।
ये भी देखें :
चित्रकूट: घरेलू हिंसा की शिकार हुई महिला, पुलिस ने कराया समझौता
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)