खबर लहरिया जिला ग्रामीणों ने की मुक्तिधाम पर सीसी रोड की मांग

ग्रामीणों ने की मुक्तिधाम पर सीसी रोड की मांग

जिला ललितपुर ब्लॉक महरौनी गाँव लरगन में रहने वाले लोगों का आरोप है कि उनके यहां मुक्तिधाम है लेकिन वहां लोगों के निकलने के लिए रास्ता नहीं है। वहां सीसी रोड भी नहीं है। जिसकी वजह से वह काफी परेशान है। लगभग 20 सालों से लोग सड़क को लेकर मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वह कहते हैं कि अगर उनके परिवार में किसी की मौत हो जाती है और उन्हें मुक्तिधाम लेकर जाया जाता है तो शव को चार कंधों पर रखकर निकल नहीं पाते। सिर्फ दो लोग ही निकल पाते हैं। गली भी पतली है और बरसात के मौसम में पूरी गली पानी और कीचड़ से भर जाती है। ऐसे में कई लोग गिर जाते हैं।

लोगों ने जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर भी मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि प्रधान से मांग करते हुए कई पंचवर्षीय योजना निकल गयीं। प्रधान लोग बस आश्वाशन देते हैं। वह कहते हैं कि वह अब मांग करते हुए थक गए हैं।

मामले को लेकर गांव के प्रधान रंधीर का कहना है कि वह चार महीने में सड़क का काम करवा देंगे। इसके लिए उन्होंने यह कार्ययोजना में डाल दिया है। वह आगे कहते हैं कि रास्ता डलवा देने के उसके बाद वह सीसी रोड का काम भी करवा देंगे।

महरौनी के खंड विकास अधिकारी संजय पांडेय ने ऑफ़ कैमरा बताया कि उनके पास अभी तक कोई भी ऐसा मामला संज्ञान में नहीं आया है। वह कहते हैं कि अगर ऐसा कुछ है तो वह जल्द से जल्द रास्ते की जाँच कर वहां रोड डलवाएंगे।

ये भी पढ़ें :

ललितपुर: गाँव में सालों से नहीं बनी आरसीसी सड़क, बरसात आते ही सड़कों का होता बुरा हाल

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)