खबर लहरिया ताजा खबरें ललितपुर जिले के साढूमल गांव में क्यों हो रहा है पलायन

ललितपुर जिले के साढूमल गांव में क्यों हो रहा है पलायन

Lalitpur News, Hindi News

इस गांव के लोगों का कहना है की हम लोगों कई साल से पलायन कर रहे है पर हम लोगों को कभी भी काम नही मिलता है तो हम लोगों को आपने बच्चों का भरन पोषण करना है तो कुछ तो करना पढेगा और हम लोगों जादा तर बहर ही रहते है और जो हमारे बच्चों है तो उनही साथ मे लेजाते है क्योंकि यहा पर किस के पास छोडेगे और हमारे बच्चों पढते भी है

तो भी साथ मे लेजाते है अगर हम लोगों यहा पर रहेगे तो अपने बच्चों क्या खिलायेगे इस लिये जाने पढता है और हमारे गाँव की आवादी जादा है तो हमारे गाँवसे कम से कम 2000 हजार लोग पलायन करते है और यहा पर कुछ काम नही है और अगर किसी का काम करते है तो भी एक माह पैसो के लिये मांने पढता है और यहा पर 150 रूपया मिलता है और बाहर जाते है तो 300 सौ रूपया मिलता है तो उसी से खर्च भी चलता है और कुछ बचाते है तो कुछ काम मे आ जाते है इस लिये हम लोगों को बाहर जाने को मजबूर रहते है अगर यह रहेगे क्या करेगे और मनरेगा मे काम मिलता है है तो क्या करे