खबर लहरिया ताजा खबरें जिला ललितपुर के गाँव मदनपुर में जाने क्यों नहीं होती सफाई

जिला ललितपुर के गाँव मदनपुर में जाने क्यों नहीं होती सफाई

गांव मदनपुर ब्लाँक मडावरा जिला ललितपुर इस गांव बिलो का कहना है की एक माह नहीं आता है और अगर आता है तो कभी सफाई नहीं करता है और गन्दगी को लेकर हम लोग परेशान है यहा जंगली एरिया है तो यहा पर कोई अधिकारी नहीं आते है और कभी आती है तो कोई सुनवहीँ नहीं होती है इसको लेकर कही बार मांग भी की है और कोई सुनवहीँ नहीं हो रही है और हम लोगों के यहा गन्दगी होती है तो हम लोगों को ही सफाई करने पडती है अभी हमारे यहा पर शादी थी तो हम लोगों ने किसी का टैक्टर लेकर यहा से एक ट्ररावली कचडा निकला था और बाहर फैकने के लिये ले गये थे और जब भी किसी के यहा जादा गन्दी हो जाती है तो अपने अपने दरवाजे की सफाई करते है और यहा पर कोई सफाई कर्मी नहीं आता है और हम लोगों कहा जाये प्रधान जी ही बोलते रहते है और प्रधान जी का कहना है की छः माह से सफाई कर्मी नहीं आया है और इसको लेकर हम नहीं वीडियो साब से सिकायत भी की है पर कोई सुनवहीँ नहीं हो रही है कुछ मिलाके हम लोगों बहु परेशान है क्या करे