खबर लहरिया Blog ललितपुर- नया प्रधान आने से कई साल बाद शुरू हुई गांव में सफाई

ललितपुर- नया प्रधान आने से कई साल बाद शुरू हुई गांव में सफाई

वर्षों से विकास की राह देख रहा कुम्हैड़ी गांव के दिन अब बहुरने लगे हैं नया प्रधान बनने से लोगों में उम्मीद जगी थी की उनके गांव का विकास होगा और ग्रामीणों का वह सपना सच होता दिखाई दे रहा हैl गांव में सफाई शुरू हो गई हैl

साफ़-सफाई करते हुए लोग

प्रधान बनने के बाद कुछ प्रधान ऐसे हैं जो अभी तक जीत के जश्न में डूबे हुए हैं वही कुछ प्रधान ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने गाँव का विकास करना शुरू कर दिया हैl चाहे नाली, खडंजा बनवाना हो या फिर साफ़ सफाईl कई गाँव में विकास का काम शुरू हो गया है l उनमें से एक है जिला ललितपुर,ब्लॉक महरौनी का गांव कुम्हैड़ीl यहाँ पर नया प्रधान आते ही गांव की सफाई होने लगी है लोग बहुत खुश हैंl लोगों का कहना है कि गांव में सफाई हो जायेगी तो वह बीमारियों से भी मुक्त हो जाएंगेl क्योंकि ज्यादातर बीमारियां गंदगी की वजह से होती हैंl जहां गंदगी नहीं रहेगी वहां बीमारियां नहीं रहेंगीl

गांव में गंदगी से फैलती थी बिमारी

स्थानीय निवासी रामसेवक का कहना है कि गांव में जो पूर्व प्रधान थे उन्होंने गाँव में कोई विकास का कार्य नहीं कराया हैl गांव में जगह-जगह गंदगी फैली रहती थीl जिससे बहुत मच्छर पनपते थे और उनसे तरह-तरह की बीमारियां होती थीl इलाज़ करवाकर लोग थक जाते थे लेकिन जल्दी आराम नहीं मिलता थाl लेकिन वर्तमान प्रधान से उम्मीद है कि वह काम कराएँगे।

गाँव कुम्हैड़ी में रहने वाली जनक का कहना है कि वह लोग पूर्व प्रधान से कह-कह कर थक चुके थे लेकिन कोई कार्य नहीं करवाते थेl और जब से यह नए प्रधान आए हैं अभी तक एक मोहल्ले की सफाई हो चुकी है और दूसरी मोहल्ले में काम लगा हुआ हैl पूरे मोहल्ले की सफाई हो रही हैl अभी शपथ ग्रहण किये ज्यादा दिन नहीं हुए लेकिन प्रधान गाँव के लोगों को लगवा कर साफ सफाई करवा रहे हैंl मुकेश ने हमें बताया की इस गांव का विकास कभी होगा यह उम्मीद ग्रामीण छोड़ चुके थे l लेकिन इन प्रधान के आने से उम्मीद जाग गई और लगता है कि हां कुछ विकास होगाl

जनता की उम्मीद पर खरा उतरेंगे-प्रधान

प्रकाश निरंजन प्रधान का कहना है कि वह इस गांव में कई साल से देख रहे हैं जो भी प्रधान आते हैं विकास नहीं करवातेl यहाँ तक की गांव की सफाई भी नहींl गांव के लोग सबसे ज्यादा गंदगी की वजह से परेशान थे तो उन्होंने सोचा है कि सबसे पहले वह सफाई का ध्यान देंगेl और पूरे गाँव की सफाई करवाएंगेl और जीतने के बाद गांव के सफाई कर्मी और मनरेगा के तहत 10 मजदूर लगाकर गाँव की सफाई कर रहे हैंl उनका कहना है कि हर मोहल्ले में सफाई कारवाई जायेगीl अभी तक दो मोहल्ले में सफाई हो चुकी है बाकी के मोहल्ले रह गए हैं जो धीरे-धीरे सब में सफाई करवाएंगे और जनता ने उन्हें भरोसा देकर चुना है तो वह उनके बारे में सोचेंगेl और जो भी विकास होगा सब करवाएंगेl चाहे आवास हो, मनरेगा में काम हो, सफाई हो या शौचालय हो जो भी विकास होगा सब करवाएंगेl

इस खबर की रिपोर्टिंग सुषमा देवी द्वारा की गयी है।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।