खबर लहरिया Blog ललितपुर: सड़क नहीं नरक, 10 साल से सड़क की दुर्दशा पर गुस्सा हैं ग्रामीण

ललितपुर: सड़क नहीं नरक, 10 साल से सड़क की दुर्दशा पर गुस्सा हैं ग्रामीण

ललितपुर जिले की ऐसी टूटी-फूटी और उबड़-खाबड़ सड़क जिस पर चलने की बात आते ही यात्रियों का मूड खराब हो जाता है। कोई जरूरत पड़ने पर लगता है जैसे इस पर चलने की सजा दी जा रही हो। सड़क की दुर्दशा से ग्रामीण निराश हैं जिनकी हर रोज इस पर चलना मजबूरी है। 

जिला ललितपुर, गाँव कोरबा को जाने वाली लगभग 8 किलोमीटर सड़क लगभग 10 साल से ख़राब पड़ी हैl ऐसी स्थिति में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैl

भौंड़ी गाँव निवासी नौजवान का कहना है कि उनके यहाँ लगभग आठ किलोमीटर सड़क बहुत ख़राब हैl और सड़क में बनी पुलिया भी टूटी पड़ी हैl बारिश का मौसम आ गया है और इस मौसम में कच्ची सड़क पर फिसलन आ जाती है जिससे इस सड़क पर चल पाना मुश्किल हो जाता हैl स्कूली बच्चे नहीं निकल पाते न ही डिलीवरी के लिए यहाँ एंबुलेंस आ पाती हैl कोई अन्य साधन भी नहीं चल पाता हैl इस सड़क से एक दिन में हजारों लोग निकलते हैं फिर भी प्रशासन इस सड़क को लेकर कोई कदम नहीं उठा रही हैl

महेश ने बताया कि उनके गांव में कोई भी नेता या मंत्री आते हैं तो बोलते हैं सड़क पहले बनवायेगे लेकिन, जीतने के बाद सब भूल जाते हैंl गर्मी का मौसम था तब धूल उड़ती थी लेकिन अभी के हालत से तो ठीक ही थाl किसी तरह सड़क पर चल सकते थेl पर बरसात में ये सड़क फिसलन की वजह से जानलेवा बन जाती हैl लोगों को बाज़ार जाने के लिए दिन भर में चार चक्कर लगाना पड़ता हैl जिसके पास साधन है उसका तो ठीक है लेकिन जिनके पास नहीं है उनको 5 किलोमीटर पैदल जाने के बाद ही टैक्सी मिलती हैl ऐसी स्थिति में लोग बहुत परेशान रहते हैंl कहने को तो बहुत कुछ बदल रहा है लेकिन इस गाँव में अभी भी कोई बीमार हो गया तो चारपाई पर ले जाना पड़ता हैl कई बार तहसील दिवस में दरखास दिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई हैl

जानलेवा बनती जा रही सड़क 

भौड़ी गाँव के रामकिशन का कहना है कि हर कदम पर आह निकलती है कि मंजिल कब आएगी। अभी तो स्कूल बंद हैं नहीं तो पिछले सालों में ऐसा हुआ है की बच्चे स्कूल नहीं जा पाए थेl बच्चे फिसलकर गिरते थे, ड्रेस ख़राब होती थी वापस आते थे स्कूल छूटता थाl गाड़ियों से कई बार एक्सीडेंट हुए हैंl अगर सही रास्ता होता तो ऐसी स्थिति से लोगों को नहीं गुजरना पड़ताl धीरे-धीरे यह सड़क और भी जानलेवा बनती जा रही है पर प्रशासन मौन हैl

जगन्नाथ सिंह ग्राम प्रधान कोरवास का कहना है कि वह भी इस सड़क को बनवाने के लिए कई सालों से परेशान हैं  पर कोई सुनवाई नहीं होती हैl बारिश का मौसम है जान जोखिम में डालकर लोग निकलते हैंl कई बार ऐसी स्थिति में मोटरसाइकल गिर जाती है जिससे हादसा हो जाता हैl अभी जल्दी में ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई थी लोग बाल-बाल बचे थेl

सड़क न होने से नहीं हो रही बच्चों की शादी 

मोहिनी कहती हैं सड़क खराब होने की वजह से वह जल्दी मायके नहीं जाती क्योंकि उनके मायके वाले उन्हें लेने नहीं आते हैंl कहते हैं कि तुम्हारे यहां का रोड ठीक नहीं कैसे लेकर आएंगेl यहाँ तक की यहाँ लोग अपनी लड़कियों की शादी नहीं करना चाहते हैंl ऐसे में बहुत ही मुसीबतों का सामना करना पड़ता हैl

जगन्नाथ ग्राम प्रधान कोरबा का भी यही कहना है की उन्होंने मांग तो की लेकिन सुनवाई नहीं हो रही हैl स्थिति बहुत ख़राब हैl जल्दी में ही गाड़ी पलटने से छह लोगों का एक्सीडेंट हुआ थाl पूरी कोशिश की जा रही है की प्रशासन सुनें और बजट दे ताकि सड़क बनवाई जा सकेl  

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनेगी सड़क- पीडब्ल्यूडी विभाग

सुबोध कुमार सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग ललितपुर ने बताया कि यह सड़क काफ़ी सालों से खराब पड़ी हुई हैl उनके विभाग में लेटर आया है की यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग से नहीं प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनेगीl अब इसमें वह कुछ कर नहीं सकतेl 

इस खबर की रिपोर्टिंग राजकुमारी द्वारा की गयी है। 

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।