खबर लहरिया National Whatsapp पर रहें सतर्क! ताकि हो न पाए आपके साथ कोई fraud! | Technical Gupshup

Whatsapp पर रहें सतर्क! ताकि हो न पाए आपके साथ कोई fraud! | Technical Gupshup

व्हाट्सप्प!! नाम तो सुना ही होगा, आप सब इसका इस्तेमाल भी खूब करते होंगे। कुछ को तो ये वीडियो भी व्हाट्सप्प पर आया होगा जिसको आप देख रहे हैं। कितना ज़रूरी हो गया है व्हाट्सप्प हम सबके लिए आज कल। पर क्या आप जानते हो, आए दिन इसी व्हाट्सएप के जरिये लिंग आधारित हिंसा या ऑनलाइन फ़्रॉड भी हो रहे है?

अब पिछले हफ़्ते की ही बात ले लो, मेरी सहेली रिया को व्हाट्सप्प पर एक अनजान फ़ोन नबंर से मैसेज आया कि उनको घर बैठे हर रोज़ 5000 रूपये कमाने का मौका मिलेगा। साथ ही साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन करने का इन्वाइट आया जिसमें करीबन 20 लोग थे और सभी लोगो के प्रोफाइल फोटो भरोसेमंद लग रहे थे। उस ग्रुप पर आये सभी मैसेज काफी सटीक भाषा में थे और एक कंपनी का वेबसाइट भी दिया गया था। इन सब चीज़ो को देखकर रिया ने भरोसा कर लिया और सोचा उनके दिए गए अगले पड़ाव को भी आज़मा कर देख ले। ग्रुप पर एक मैसेज आया की सभी लोगो को एक फॉर्म भरना पड़ेगा और इसके लिए एक छोटी सी रकम देनी पड़ेगी। अगले दिन ही आपकी जॉब कन्फर्म हो जाएगी। इसके बाद रिया को एक UPI लिंक भी आया। जहाँ उनको बस 1 रुपये ट्रांसफर करना था। इस अनजान नंबर से रिया को एक ईमेल भी आया जिसपर लिखा था कि उसे नौकरी मिल गई है। इसी के कुछ दिन बाद रिया के UPI अकाउंट से 100 या 150 हर रोज़ जाने लगे। रिया को शक हुआ कि उसकी जानकारी हैक की गयी है।

ये तो बस मेरी सहेली की कहानी है, ऐसी ही ऑनलाइन फ़्रॉड और हिंसा सी जुड़ी कई कहानियाँ हमारी पार्ट्नर टेक सखी को आए दिन आती रहती है। टेक सखी इन लोगों को सुनती है और उनके सुरक्षित रहने के सुझाव देती है। रिया को भी मैंने टेक सखी का नम्बर दिया – 080 4568 5001

अगर आपके या आपके किसी रिश्तेदार, मित्र के साथ ऐसा होता है तो ऐसे में सबसे पहले ध्यान देने वाली बात यह है कि व्हाट्सएप पर किसी भी अनजान नंबर से कॉल आये तो न रिसीव करें। हालांकि फ़ोन कॉल पर हम किसी थर्ड पार्टी का ट्रू कॉलर एप के जरिये कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम जान सकते हैं लेकिन व्हाट्सएप पर ऐसी सुविधा नहीं है। किसी अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आने पर व्यक्ति या संस्था के बारे में पहले जांच कर लें।

ये भी देखें – अगर फोन गर्म हो रहा है तो ये करें | Technical Gupshup

हमारे पास आपके लिए ऐसे कुछ टिप्स हैं जिससे आपको मदद मिलेगी।

1. अपने व्हाट्सप्प को और ज़्यादा सरुक्षित रखने के लिए आप व्हाट्सप्प पर लॉक लगा सकते हैं। अपने व्हाट्सप्प को खोलने पर आपको दाई तरफ ऊपर तीन बिंदु दिखाई देगा। इसे दबाने पर आपको सबसे नीचे सेटिंग्स दिखेगा। इसके बाद आप प्राइवेसी पर जाए जहाँ आपको नीचे जाकर फिंगरप्रिंट लॉक दिखेंगे। फिंगरप्रिंट पर जाकर उसमें दिए दिशा-निर्देशों का पालन करें।

2. अगर आप किसी व्यक्ति के साथ व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन शेयर कर रहे है तो ध्यान रखें की आप पहचान के व्यक्ति को ही यह लाइव लोकेशन भेजें। अगर कोई अनजान व्यक्ति आपसे आपका लाइव लोकेशन मांगे तो कभी न दे। अगर आप किसी पहचान के व्यक्ति के साथ भी अपना लाइव लोकेशन शेयर करते है तो उसको 15 मिनट से एक घंटे तक सीमित कर दें।

3. कई बार आपको कोई अनजान नबंर से किसी व्हाट्सप्प ग्रुप में ऐड कर देता है जिसमें कई धोखेधड़ी वाली स्कीम या नौकरी का मौका, या किसी कोर्स के बारे में बताते हैं। आप अपने व्हाट्सप्प सेटिंग्स पर जाकर प्राइवेसी सेलेक्ट करें और इसके बाद ग्रुप पर जाएं। ग्रुप के ऑप्शन पर जाने पर आपको कौन व्हाट्सप्प ग्रुप में एड कर सकता है इसके लिए तीन सुझाव मिलेंगे। ध्यान रखें की आप अपने कॉन्टेक्ट्स का सुझाव ले।

4. अगर किसी नंबर से आपको कोई अश्लील तस्वीरें भेज रहा है या फिर आपको कोई वीडियो कॉल पर अश्लील अंग दिखा रहा है तो तुरंत इन नंबर को ब्लॉक करें और रिपोर्ट करे। किसी भी कांटेक्ट को ब्लॉक करने के लिए उस इंसान के प्रोफाइल पर जाए। इसके लिए आप दोनों बीच भेजे गए मैसेज खोले और उनके फोटो पर दबाये। इसके बाद आपको नीचे ब्लॉक का ऑप्शन मिलेगा।

5. अगर कोई भी नंबर से आपको अश्लील सन्देश या तस्वीरे आ रही हो, उन चीज़ो का पहले एक स्क्रीनशॉट लें ताकि ज़रूरत पड़ने पर आपके पास गवाही हो।

6. व्हाट्सप्प इस्तेमाल करते वक़्त हमेशा इन चीज़ो को ध्यान में रखे। अगर किसी अनजान नबंर से आपको पैसे या आपके नबंर को जांच करने की मांग करे तो वह न शेयर करे।

7. अगर किसी अनजान नंबर से कोई लिंक भेजे तो उस पर न जाए।

8. कभी अनजान लोग आपके जान पहचान के व्यक्ति होने का दावा करके आपको मैसेज कर सकता है। हमेशा अच्छी तरह से जांच कर ले।

9. किसी के साथ भी व्हाट्सएप पर आए हुए वन टाइम पासवर्ड (OTP) या कोई चार संख्या का कोड शेयर न करे।

तो कैसा लगा आज का एपिसोड, कॉमेंट में बताइए और ऐसे ही और जानकारी के लिए देखते रहिए टेक्निकल गपशप! Aur डिजिटल सुरक्षा से जुडी समस्या के लिए Tech सखी के 080 4568 5001 इस नंबर पर संपर्क करें।

ये भी देखें – Data Leak : इन तरीकों से सुरक्षित रखें अपना अकाउंट | Technical Gupshup

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke