खबर लहरिया National Data Leak : इन तरीकों से सुरक्षित रखें अपना अकाउंट | Technical Gupshup

Data Leak : इन तरीकों से सुरक्षित रखें अपना अकाउंट | Technical Gupshup

हेलो नमस्ते, कैसे हैं आप सब? एक बार फिर हाजिर हूँ मैं एक नई “टेक्नीकल गपशप/ Technical Gupshup” के साथ।

पिछले एपिसोड में आपने डाटा ब्रीच की सच्चाई के बारे में जाना और आज के इस एपिसोड में मैं आपको इससे सुरक्षित रहने के उपाय बताउंगी।

डेटा लीक होना कोई नई बात नहीं है। समय-समय पर डेटा प्राइवेसी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप सामने आते रहते हैं। आप इस तरह की चोरी का शिकार ना हों इसके लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिससे आप अपने अकाउंट को और अधिक सुरक्षित बना सकते हैं। यह पासवर्ड हैकर्स और अन्य खतरों के खिलाफ पहला सुरक्षा घेरा है।

(शो का पहला हिस्सा देखें – Have I Been Pwned के ज़रिये जाने डाटा ब्रीच की सच्चाई | Technical Gupshup

पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहना ज़रूरी है।

अपने ईमेल या फेसबुक के पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए। इससे आपके अकाउंट हैक होने की संभावनाएं कम हो जाती हैं। जहां तक हो सके हर महीने अपना पासवर्ड अपडेट करें। साथ ही पासवर्ड अपडेट करते वक्त एक ऐसे पासवर्ड का चयन करें जिसमें नंबर, ऐल्फ़ाबेट, स्पेशल कैरेक्टर, सब आ जाएं। इससे आपका पासवर्ड मजबूत बनता है।

इन बातों का रखें ख्याल

1. अपने पासवर्ड को नियमित रूप से बदलते रहें।
2. अननोन सेंडर्स (जिन्हें आप नहीं जानते) से आए ईमेल के अटैचमेंट को न खोलें।
3. अनजान लोगों से अपना पासवर्ड या ओटीपी साझा न करें।
4. अपने स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर नियमित रूप से अपडेट करते रहें।
5. पब्लिक वाई-फाई कनेक्शन का इस्तेमाल करने से बचें।

‘अनचाहे’ लिंक्स पर क्लिक ना करें

कई बार हैकर आपके दोस्तों के अकाउंट से या किसी नए नंबर से लिंक्स भेजते हैं। ऐसे लिंक्स पर क्लिक करने से आपकी जानकारी हैकर के पास चली जाती है। जब तक आप पूरी तरह से निश्चित न हों तब तक ऐसे लिंक्स पर क्लिक ना करें। अगर आपका कोई दोस्त आपको ऐसा लिंक भेजता है तो तुरंत उससे संपर्क कर उसे इस बार में जानकारी दें।

ओपरेटिंग सिस्टम के अपडेट को इंस्टॉल करें

अपने डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नवीनतम उपलब्ध अपडेट को इंस्टॉल करने की आदत बना लें। आपके कंप्यूटर (विंडोज/ मैक) और स्मार्टफोन/टैबलेट (एंड्रॉइड) इत्यादि पर ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट के संदेश आते रहते हैं। डेटा सुरक्षा के लिए इनका इस्तेमाल करना चाहिए।

दो दोस्तों कैसी लगी यह जानकारी? कमेंट बॉक्स में जरूर बताइयेगा, चलती हूँ फिर आउंगी एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए टाटा बाय!!

ये भी देखें – 

Data privacy से जुड़ी खास बातें जो आपके लिए हैं बेहद ज़रूरी | Technical Gupshup

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke