खबर लहरिया Blog कोरोना वैक्सीन की प्रीकॉशनरी डोज से जुड़े सभी सवालों के जवाब | Fact Check

कोरोना वैक्सीन की प्रीकॉशनरी डोज से जुड़े सभी सवालों के जवाब | Fact Check

कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगे अगर 39 हफ्ते या 9 महीने हो चुके हैं तो ही लगवाई जा सकती है प्रीकॉशनरी डोज

कोरोना (Corona) महामारी से निपटने के लिए, भारत सरकार की ओर से सबको वैक्सीन मुहैया कराई जा रही है. जहां 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का अभियान चल रहा है. वहीं सरकार ने जनवरी में 15-18 साल के बच्चों के लिए भी वैक्सीनेशन शुरू कर दिया है. साथ ही, ”प्रीकॉशनरी डोज” की भी मंजूरी दी है.

10 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज की भी शुरुआत हुई है. इसे भारत में ”प्रीकॉशनरी डोज” कहते हैं. आपको इस वीडियो में प्रीकॉशनरी डोज से जुड़े इन सवालों के जवाब मिलेंगे-

  • क्या है प्रीकॉशनरी डोज? कौन सी वैक्सीन का इस्तेमाल किया जाएगा?
  • किन लोगों को दी जाएगी कोराना वैक्सीन की प्रीकॉशनरी डोज?
  • वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

क्या है प्रीकॉशनरी डोज और कौन सी वैक्सीन का किया जाएगा इस्तेमाल?

कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज को ही भारत में प्रीकॉशनरी डोज का नाम दिया गया है. जहां दूसरे देशों में बूस्टर डोज अलग वैक्सीन का भी लगाया जा सकता है, वही भारत में आपको उसी वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी जिस वैक्सीन की दो डोज पहले लगाई जा चुकी हैं. उदाहरण के लिए अगर आप को कोवैक्सीन की दो डोज लगी हैं, तो उसी का बूस्टर डोज लगेगा और अगर कोविशील्ड की दो डोज लगी हैं तो बूस्टर डोज के तौर पर कोविशील्ड ही दी जाएगी.

ये भी देखें – छतरपुर : ऑक्सीजन सिलिंडर से गैस हो रही लीक, कर्मचारी कहते, “क्या फ़र्क पड़ता है”

किन्हें लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन की प्रीकॉशनरी डोज?

60 साल के ऊपर के लोग या ऐसे बुजुर्ग जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं, उन्हें प्रीकॉशनरी डोज दिया जा रहा है. जिन्हें कोई दूसरी बीमारी है, उन्हें उससे जुड़ा सर्टिफिकेट दिखाने की तो जरूरत नहीं है, लेकिन अगर आप तीसरी डोज लगवाने जा रहे हैं तो पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर कर लें. इसके अलावा, ये डोज हेल्थवर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स भी लगवा सकते हैं.

अगर आपको दूसरी डोज लगे 39 हफ्ते या 9 महीने हो गए हैं, तो आप कोरोना वैक्सीन की प्रीकॉशनरी डोज लगवा सकते हैं.

वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

39 हफ्ते होने पर COWIN पर प्रकॉशनरी डोज का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक कर बुकिंग कर सकते हैं. नया रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है. पुराने रजिस्ट्रेशन से ही बुकिंग हो जाएगी. आपके उसी मोबाइल नंबर पर तीसरी डोज का रिमाइंडर मैसेज आएगी जिससे आपने पहले की दो डोज का रजिस्ट्रेशन किया था.

इसके अलावा, आप बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए भी किसी भी वॉक इन सेंटर में जाकर तीसरा डोज लगवा सकते हैं.

इसके अलावा, इस वीडियो में आपको प्रीकॉशनरी डोज से जुड़े और भी कई दूसरे सवालों के जवाब मिलेंगे, जैसे कि तीसरी डोज लगवाने के बाद किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और तीसरी डोज क्यों है जरूरी.

ये भी देखें – सर्जन और टीकाकरण अधिकारी बताएँगे वैक्सीनेशन का महत्त्व। HelloDoctor

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke