खबर लहरिया Blog PM Internship Scheme 2024: जानें क्या है पीएम इंटर्नशिप स्कीम? कौन कर सकता है आवेदन और कौन नहीं?

PM Internship Scheme 2024: जानें क्या है पीएम इंटर्नशिप स्कीम? कौन कर सकता है आवेदन और कौन नहीं?

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत युवाओं को भारत की शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा। साथ ही इस योजना के तहत अगले 5 साल के दौरान एक करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग देने की भी योजना बनाई गई है।

Know about PM Internship Scheme 2024: Who can apply and who cannot?

                                                                 सांकेतिक फोटो ( फोटो साभार – सोशल मीडिया)

भारत सरकार द्वारा युवाओं के लिए एक इंटर्नशिप स्कीम/ योजना की शुरुआत की गई है, जिसे पीएम इंटर्नशिप स्कीम/ PM Internship Scheme कहा गया है। यह एक तरह का पायलट प्रोजेक्ट है।

बता दें, 3 अक्टूबर को इसे लॉन्च किया गया था। इस इंटर्नशिप योजना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को अपने बजट भाषण में की थी।

ये भी पढ़ें – UP Bijli Sakhi Yojana 2024: क्या है ‘बिजली सखी योजना’ जिसके ज़रिये महिलाओं को रोज़गार देने का किया जा रहा दावा? योजना के बारे में जानें

पीएम इंटर्नशिप स्कीम का लाभ

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत 21 साल से 24 साल की उम्र के 1,25,000 युवाओं को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान इंटर्नशिप कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 800 करोड़ रुपये का बजट भी दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, योजना के तहत युवाओं को भारत की शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा। साथ ही इस योजना के तहत अगले 5 साल के दौरान एक करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग देने की भी योजना बनाई गई है।

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए योग्यता

-आवेदकों के पास अपनी उच्चतर माध्यमिक शिक्षा या हाई स्कूल पास करने का प्रमाण पत्र, आईटीआई से प्रमाण पत्र, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा, या बीए, बीएससी,
बीकॉम, बीसीए, बीबीए, या बीफार्मा जैसी डिग्री होना चाहिए।
-आवेदन की अंतिम तिथि तक उम्मीदवारों की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
– भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
– उनकी कहीं फुलटाइम नौकरी नहीं लगी होनी चाहिए या उनका फुलटाइम स्कूल नहीं होना चाहिए।
– जो युवा ऑनलाइन पढ़ाई या दूर से कोई कोर्स कर रहे हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
– वे ही युवा इस स्कीम में अप्लाई कर सकेंगे, जिनके माता-पिता या पति/पत्नी में से किसी की भी सालाना आमदनी वित्त वर्ष 2023-24 में 8 लाख रुपये से अधिक न हो।

पीएम इंटरशिप स्किम के लिए ये लोग नहीं होंगे योग्य

– IIT, IIM, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, IISER, NID, IIIT से डिग्री ले चुके युवा योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
– जिनके पास CA, CMA, CS, MBBS, BDS, MBA या कोई मास्टर्स डिग्री या इससे ऊपर की डिग्री हो, वे लोग भी आवेदन नहीं कर सकते।
-जो लोग केंद्र या राज्य सरकारों की योजनाओं में कोई भी स्किल, इंटर्नशिप या स्टूडेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा हों, वे भी इस योजना के लिए पात्र नहीं मानें जाएंगे।
-जिन लोगों ने नैशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम या नैशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के तहत किसी भी समय अप्रेंटिसशिप पूरी कर ली है या ट्रेनिंग ले रहे हों, वे भी योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत यह मिलेगा

सहायक के रूप में, युवा उम्मीदवारों को 12 महीने की इंटर्नशिप के लिए 5,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे।

आवेदकों को मासिक मिलने वाले वेतन के अलावा खर्चों को कवर करने के लिए 6,000 रुपये की एक बार दी जाने वाली राशि भी दी जायेगी। साथ ही उन्हें पीएम जीवन ज्योति बीमा ( PM Jeevan Jyoti Bima Yojana) और पीएम सुरक्षा योजना (PM Suraksha Bima Yojana) का भी लाभ मिलेगा।

इसमें हर महीने 5000 रुपये दिए जाएंगे। इसमें से 4500 रुपये सरकार देगी और 500 रुपये कंपनी अपने सीएसआर फंड से देगी। अगर कंपनी चाहे तो अपनी तरफ से 500 रुपये से ज्यादा का भी भुगतान कर सकती है।

पीएम इंटरशिप स्किम के लिए ऐसे करें आवेदन

पीएम इंटरशिप स्किम का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले https://pminternship.mca.gov.in/login/ आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
बता दें, आवेदन के लिए वेबसाइट 12 अक्टूबर से खोली जा सकती है।

– होमपेज पर नीचे स्क्रॉल करें और आपको एक रजिस्टर का विकल्प दिखाई देगा। लिंक का चयन करने पर और एक नया पेज खुलेगा।

– पूछी गई सारी जानकारी भरें और ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड कर सबमिट बटन दबाएं।

बता दें, उम्मीदवार द्वारा साझा किए गए विवरण के आधार पर, एक बायोडाटा अपने आप तैयार हो जाएगा। साथ ही युवा अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर कम से कम पांच अवसरों के लिए आवेदन कर सकता है।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural  fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke