आज हम इंस्टाग्राम के कुछ फीचर्स के बारे में जानेगे। Internet पर ज्यादातर लोग किसी न किसी social media app को जरुर use करते हैं किसी को Facebook पसंद, किसी को WhatsApp तो किसी को Twitter, Internet पर इन social media app (site) की इस बढ़ती लोकप्रियता की वजह से नई-नई social media app आती जा रही हैं।
इंस्टाग्राम पर लास्ट सीन कैसे छुपायें?
इस तरह का online status show होना ज्यादातर लोगो को पसंद नही आता है क्योंकि इससे हमारी privacy leak होती है और इसके अलावा active now status show होने पर हमारे friends भी message का reply न करने पर हमें ज्यादा परेशान करते हैं। इसलिए इस Instagram के active now status और last active status को hide कर देना ही ज्यादा बेहतर होगा तो आइये active status को hide करना सीखते है।
सबसे पहले Instagram app को open कीजिये और फिर settings में जाए, इसके बाद “Show Activity Status” option नजर आएगा। अब आप show activity status को turn off कर दीजिये।
ये भी देखें – ऐसे बनाएं अपना यूट्यूब चैनल और करें वीडियो अपलोड | Technical Gupshup
इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे छुपायें?
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में अपना स्टाग्राम एप्लीकेशन चालू करना होगा। इंस्टाग्राम ओपन करने के बाद ऊपर आपको सर्च का ऑप्शन दिखेगा उसमें आप जिसको भी अपनी स्टोरी देखने से रोकना चाहते हैं उसका यूजरनेम वहां पर डालकर उसका प्रोफाइल खोलें।
User की प्रोफाइल के ऊपर आपको ‘3डॉट’ दिखाई दे रहे होंगे साइड में उस पर क्लिक करें और क्लिक करने के बाद उसका मेनू खुल जाएगा।
जब आप इंस्टाग्राम की प्रोफाइल पर ‘3 डॉट’ पर क्लिक करोगे तो आपको मेनू में Hide your story का ऑप्शन दिखेगा उस पर जब आप क्लिक करोगे तो वह व्यक्ति आपका स्टोरी कभी नहीं देख पाएगा। इस तरह आप बहुत आसानी से इंस्टाग्राम स्टोरी छुपा सकते हैं अगर आप मना unhide करना चाहते हैं तो नीचे के स्टेप फॉलो करें।
सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम खोले। फिर इमेज पोस्ट करने के लिए बाएं से दायें स्वाइप करें। अब, गैलरी से पोस्ट करने के लिए एक इमेज का चयन करें और तब तक Next हिट करें जब तक आप आखरी स्टेप तक नहीं पहुंच जाते हैं। यहां पर आप सबसे नीचे ‘एंडवास सेटिंग’ पर टैप करें। फिर ‘Hide Like and View Counts’ बटन को ऑन करें। अब, आप जिस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं उसकी लाइक काउंट नहीं होगी।
इंस्टाग्राम गाइड कैसे बनाएं?
सबसे पहले इंस्टाग्राम के पोस्ट ऑप्शन में जाना होगा फिर आपको कई ऑप्शन दिखेगा। उसमें लास्ट ऑप्शन यानि गाइड पर क्लिक करने पर आपको तीन और ऑप्शन दिखेंगे। अगर आपको प्लेसस, प्रॉडक्ट्स और पोस्ट, जिस भी बारे में आपको गाइड बनाना है आप बना सकते हैं।
ये भी देखें – WhatsApp के वो 5 खास फीचर्स, जो बना देंगे चैटिंग को और भी मज़ेदार | Technical Gupshup
अपने अकाउंट को बिज़नेस अकाउंट कैसे बनाएं?
सबसे पहले आप इंस्टाग्राम की सेटिंग में जाएँ फिर एक लंबी लिस्ट open होगी उसमें से आपको अकाउंट का ऑप्शन चुनना है उसपर क्लिक करने के बाद फिर एक लंबी लिस्ट खुलेगी सबसे नीचे आपको स्विच टू प्रोफेशनल अकाउंट एंड एड न्यू प्रोफेशनल अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा। उसपर क्लिक करके आप बीजनेश अकाउंट बना सकते हैं।
इंस्टाग्राम लाइव को स्केड्यूल (schedule) कैसे करें?
सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ओपन करना होगा उसके बाद पोस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे उसमें लाइव के ऑप्शन पर क्लिक करने पर 3 और ऑप्शन दिखेगा। बीच वालए ऑप्शन यानि शेड्यूल पर क्लिक करके डेट टाइम सेट कर सकते हैं। और उस दिन आप उस टाइम पर लाइव आ सकते हैं। यह ऑप्शन पहले नहीं था लेकिन अब इंस्टाग्राम पर यह ऑप्शन आ गया है। तो जाइए और लाइव शेड्यूल करिए और हाँ यहाँ से आप कितने लोग अनलाइन हैं जो आपका लाइव देख सकते हैं वह भी देख सकते हैं। यह आपके लिए प्लस पॉइंट भी है तो जाइए और लाइव शेड्यूल कीजिए।
बाय-बाय..
ये भी देखें –
???? Whatsapp ग्रुप में जुड़ने से कैसे बचें? | Technical Gupshup
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’