खबर लहरिया Blog खबर लहरिया की मेहनत रंग लाई, लक्ष्मी को मिली राहत सामग्री

खबर लहरिया की मेहनत रंग लाई, लक्ष्मी को मिली राहत सामग्री

 

चित्रकूट जिले के ब्लाक मऊ गांव विनोबा नगर मजरा नई बस्ती का है। हमारी रिपोर्टर कवरेज करने नई बस्ती पहुंची तो चौंकाने वाली बात सामने आई। इस गांव की रहने वाली लक्ष्मी जिसके घर में पिछले दो दिनों से सिर्फ चावल ही बन रहा था। लक्ष्मी ने अपनी आप बीती कुछ इस तरह बताई की आपके आँखों जायेंगे। लक्ष्मी ने बताया कि उसका पति कमाने के लिए परदेश चला गया था। वह लॉकडाउन के कारण घर नहीं आ पा रहा। यातायात संसाधन भी बन्द हैं। अब यहां वह और उसके छोटे छोटे बच्चे भूखे मर रहे हैं। घर में तीन दिन से सूखा चावल बन रहा है। एक दिन वह सब्जी लेने दुकान गई। सब्जी में बढ़ी महंगाई के कारण आलू के रेट पूंछ कर वापस आ गई और अभी भी चावल और नमक खा रहे हैं।

 

लक्ष्मी यह भी बताती है कि इस साल उसके खेत में धान की फसल खेत में हो गई थी तो सूखा चावल ही खा पा रही है वरना भूखे ही मरना पड़ता। आगे की स्थिति ऐसी है कि खेत में पकी खड़ी गेहूं की फसल नहीं काटने को मिल पाएगी क्योंकि लॉकडाउन का पालन जो करना है।

दुकानदार विजय का कहना है कि आज तीन दिन से मंडी में सब्जी नहीं आई है। गाड़ी चल नहीं रही हैं इस कारण से बाज़ार में भी सब्जी नहीं है। शायद इसी वजह से आलू टमाटर ज्यादा महंगा है। हम भी बेवस हैं इसी सब्ज़ी से खर्चा निकलते हैं कब तक उधार दें।
अब ये स्टोरी हमारे चैनल पर पब्लिश की गई है और ट्वीटर पर पुलिस और डीएम को ट्वीट किया गया। वैसे तो हमेशा प्रशासन पर तरह -तरह के सवाल खड़े किए जाते हैं लेकिन यहां प्रशासन ने काफी तत्परता दिखाई। खबर लहरिया के ट्वीटर हैंडल से सारी जानकारी जुटाई।

प्रशासन ने हर के बात का जायज़ा लिया और सुबह होते ही तत्काल संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ श्री राजेश कुमार द्वारा, गांव विनोबा नगर, मजरा नई बस्ती जाकर लक्ष्मी देवी पत्नी भगवानदास को आटा, सरसों का तेल, मसाला नमक के पैकेट और आलू टमाटर हरा मिर्च आदि आवश्यक सामग्री दी गयी। ग्राम कोटेदार से निवेदन किया गया कि इनके आवश्यतानुसार खाद्यान सामग्री उपलब्ध करायें। अन्य किसी असुविधा के लिये थाना स्थानीय का सीयूजी नम्बर भी दिया गया।

पुलिस प्रशासन का ये नेक काम प्रशंसनीय है। हम उनका धन्यवाद करते हैं।