खबर लहरिया Blog Israel strikes Lebanon: इज़राइल ने बमबारी से लेबनान में की 558 लोगों की हत्या, पिछले 24 घंटों में 24 फिलिस्तीनियों की भी हत्या

Israel strikes Lebanon: इज़राइल ने बमबारी से लेबनान में की 558 लोगों की हत्या, पिछले 24 घंटों में 24 फिलिस्तीनियों की भी हत्या

अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इज़राइल आर्मी ने बताया कि उसने पिछले 24 घंटो में 1,300 हिजबुल्लाह (Hezbollah) ठिकानों पर 650 से ज़्यादा हमले किये हैं। इसके साथ ही कहा कि उन्होंने हवाई हमले के तहत दक्षिणी एवं पूर्वी लेबनान के निवासियों को जगह खाली करने की भी चेतावनी दी थी।

हाइफ़ा, उत्तरी इज़राइल का दृश्य, इज़राइली आयरन डोम वायु रक्षा प्रणाली लेबनान से लॉन्च किए गए रॉकेटों को रोकने के लिए गोलीबारी करती हुई , सोमवार, 23 सितंबर, 2024 (एपी फोटो)

Israel-Hezbollah conflict: लेबनान ((Lebanon) के अलग-अलग हिस्सों में इज़राइल द्वारा की गई बमबारी में 50 बच्चों सहित कम से कम 558 लोग मारे गए हैं और 1,835 लोगों के घायल होने की खबर है – लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी। लेबनानी अधिकारियों ने कहा कि यह साल 2006 के इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध के बाद से सबसे घातक हमला है।

अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच इज़राइल ने गाजा पर अपने हमले को ज़ारी रखा है जिसमें पिछले 24 घंटों में 24 फिलिस्तीनियों की हत्या करने की खबर है।

बता दें, लेबनान में पेजर व वॉकी-टॉकी ब्लास्ट से लोगों की हत्या करने के बाद इज़राइल हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रहा है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, इज़राइली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने एक रिकॉर्ड किए गए मेसज में हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने व्यापक हवाई अभियान से पहले लेबनानी नागरिकों से जगह खाली करने की बात पर ध्यान देने को कहा।

मेसज में कहा कि, “इज़राइल का युद्ध तुम्हारे साथ नहीं है। यह हिजबुल्लाह के साथ है। बहुत लंबे समय से, हिज़्बुल्लाह आपको मानव ढाल के रूप में उपयोग कर रहा है… आज सुबह से, आईडीएफ ने आपको हटने की चेतावनी दी है। मैं आपसे आग्रह करता हूं, इस चेतावनी को गंभीरता से लें। नेतन्याहू ने कहा, हिजबुल्लाह को अपने और अपने प्रियजनों के जीवन को खतरे में न डालने दें… एक बार हमारा ऑपरेशन समाप्त हो जाए, तो आप सुरक्षित रूप से अपने घरों में वापस आ सकते हैं।”

समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, नवीनतम हमले लगभग एक साल से चल रहे संघर्ष में सीमा पार से होनी वाली सबसे भीषण गोलीबारी के बीच हुए हैं। अब इज़राइल के हमलों का निशाना उत्तरी सीमा पर स्थानांतरित हो गया है जहां हिजबुल्लाह इज़राइल पर रॉकेट्स से हमला कर रहा है। हिजबुल्लाह, हमास (Hamas) के समर्थन में इज़राइल पर हमला कर रहा है, जो गाजा में इज़राइल के साथ युद्ध लड़ रहा है।

बीबीसी हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार ,हिज़बुल्लाह लेबनान में ईरान से समर्थन प्राप्त किया एक शिया इस्लामी राजनीतिक पार्टी और अर्द्धसैनिक संगठन है। साल 1992 से इसकी अगुवाई हसन नसरुल्लाह कर रहे हैं। हसन नसरल्लाह हिज्बुल्लाह के प्रमुख हैं। वहीं, हमास एक इस्लामी उग्रवादी आंदोलन है और फिलिस्तीनी क्षेत्रों के दो प्रमुख राजनीतिक दलों में से एक है।

अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इज़राइल आर्मी ने बताया कि उसने पिछले 24 घंटो में 1,300 हिजबुल्लाह (Hezbollah) ठिकानों पर 650 से ज़्यादा हमले किये हैं। इसके साथ ही कहा कि उन्होंने हवाई हमले के तहत दक्षिणी एवं पूर्वी लेबनान के निवासियों को जगह खाली करने की भी चेतावनी दी थी।

ये भी पढ़ें – एक साल में 710 नवजात शिशुओं की इज़राइल ने गाजा में की है हत्या- फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय | Israel killed 710 infants

लेबनान में पेजर-वॉकी टॉकी विस्फोट के ज़रिये हमला

लेबनान में पेजर और वॉकी टॉकी हमले के ठीक बाद, जिसमें कुछ हिजबुल्लाह नेताओं की जान चली गई थी, इज़राइली सेना ने पिछले हफ्ते बेरूत (Beirut) में हवाई हमले किए। सबसे हालिया हमले में हिजबुल्लाह के राडवान फोर्स के एक वरिष्ठ नेता इब्राहिम अकील की मौत हो गई। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जवाबी कार्यवाही में हिजबुल्लाह ने उत्तरी इज़राइल के इलाकों में 100 से अधिक रॉकेट छोड़े, जिनमें से कुछ उत्तरी शहर हाइफ़ा (Haifa) के पास भी गिरे।

17 और 18 सितंबर, 2024 को आरोप के अनुसार, इज़राइल ने लेबनान (Lebanon) में कई विस्फोट किये। द गॉर्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोटक पेजर (detonated pagers) और वॉकी-टॉकी ( walkie-talkies) का इस्तेमाल हिजबुल्लाह के सदस्यों पर निशाना बनाने के लिए किया गया था।

वॉकी-टॉकी को जरिया बनाकर लेबनान के शहरों में लगभग 20 लोगों की हत्या की गई, जिसमें 450 से अधिक घायल पाए गए। वहीं वॉकी-टॉकी के ज़रिये किये गए विस्फोटों से 12 लोगों की हत्या करने की खबर है, जिसमें 2,800 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

लाइव मिनट की रिपोर्ट के अनुसार, हिजबुल्लाह समूह द्वारा इस्तेमाल किए गए वॉकी-टॉकी के विस्फोट के पीछे इजराइल की जासूसी एजेंसी मोसाद (Mossad) का हाथ होने का संदेह बताया गया है।

वहीं रॉयटर्स को मिली जानकारी के अनुसार, पेजर और वॉकी-टॉकी दोनों ही लगभग पांच महीने पहले एक समय पर हिजबुल्लाह द्वारा खरीदे गए थे।

न्यूयॉर्क टाइम्स से बात करते हुए एक अमेरिकी अधिकारी ने दवा करते हुए कहा कि लेबनान पहुंचने से पहले उपकरणों के साथ छेड़छाड़ की गई थी। सूत्रों के अनुसार बताया गया कि हर पेजर में कथित तौर पर बैटरी के बगल में विस्फोटक सामग्री छिपी हुई थी, साथ ही डिवाइस को दूर से विस्फोट करने के लिए एक स्विच भी था।

इज़राइल के प्रधानमंत्री द्वारा अपने एक बयान में कहा गया था कि वह युद्ध के एक नये चरण में कदम रख रहे हैं जोकि असल में बस लोगों की हत्याओं करने का एक अलग आयाम है, जिसे इज़राइल द्वारा अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए किया जा रहा है। पहले गाजा, अब लेबनान, हर जगह सत्ता का आधिपत्य दिखाने के नाम पर लोगों की हत्याएं की जा रही है। वह हत्याएं जिसका कोई अंत होते नहीं दिख रहा है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *