खबर लहरिया जिला महोबा- अर्जुन नदी का पुल बनने से आसान हुआ सफर, खबर लहरिया की खबर का असर

महोबा- अर्जुन नदी का पुल बनने से आसान हुआ सफर, खबर लहरिया की खबर का असर

जिला महोबा, ब्लाक चरखारी, गांव बेलदार बम्होरी और मोहरी के बीच बना अर्जुन नदी का पुल जिससे 3 साल से टूटा फूटा पड़ा था और प्रशासन के थ्रू नहीं हो रही थी सुनवाईl इस खबर को 10 महीना पहले खबर लहरिया ने अपने चैनल पर दिखाया था जिसका असर हुआ और पुल बनने का काम शुरू हो गया है l अब तक में 70 प्रतिशत बन गया है |

संतराम का कहना है कि हम लोगों के गांव बेलदार बम्होरी के उस तरफ खेत थे जिससे आने जाने में बहुत दिक्कत होती थीl हमें लग रहा है कि जो खबर लहरिया में खबर छपी है इसी कारण से हम लोगों के आने जाने वाला नदी का पुल बन गया है l जिससे हम लोग बहुत खुश हैं l कौशल्या कहती है कि इस नदी में पानी ही भरा रहता था l बस थोड़ा बहुत खाली रहता था और हम लोग कमर से पानी हेल कर और अपने खेतों तक पहुंच पाते थे | अब पुल बनने से यह सुविधा बहुत अच्छी हुई है जो आराम से निकल जाएंगे |

ये भी पढ़े  बांदा: पुलिस की बड़ी कार्यवाही, सोलह पर गैंगस्टर, दो करोड़ रुपये संपत्ति की होगी कुर्की 

काफी लोगों ने यह भी बताया है कि चरखारी और अन्य गांव के लगभग 500 लोग निकलते थेl पुल टूटा हुआ पड़ा था इसमें कोई साधन नहीं निकलते थे ना ही बैलगाड़ी नाही साइकिल, मोटरसाइकिल निकल पाती थी, क्योंकि जो पुल टूट गया था l इसी वजह से नहीं निकल पाते थे l यह भी कहते हैं कि आपके खबर लहरिया से खबर का असर पड़ा हुआ है जो कि यह पुल बन गया है |