खबर लहरिया Blog यूट्यूब चैनल कैसे बनाये?

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये?

 

यूट्यूब

इस समय दुनिया भर में लोग अपने मनोरंजन के लिए अलग, अलग प्लेटफार्म अपनी मन पसंद चीजे देखने और सुनने के लिए इस्तेमाल करते है जिस में से एक प्लेटफॉम है यूट्यूब। यूट्यूब एक ऐसा वेबसाइट है जिसे आज के समय में हर एक व्यक्ति जानता है और उसका इस्तेमाल भी करता है।

यूट्यूब का ज़्यादातर इस्तेमाल फिल्म,ट्रेलर,सांग्स, न्यूज, मनोरंजन के लिए कुछ भी हम अपने मन चाहे चीजों को देख सकते है यूट्यूब एक ऐसा वेबसाइट है हम जो सर्च करते है वो बहुत ही आसानी से मिल जाता है

यूट्यूब एक  लोकप्रिय बेबसाईट होने के साथ दुनिया की सबसे बड़ी शेयरिंग वेबसाइट भी है इसमें हमे सभी भाषाओं के वीडियो देखने को मिल जायेंगे बहुत ही आसानी से यह साईट बहुत ही बड़ा है जिसका अंदाजा लगाना बहुत ही कठिन है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यूट्यूब पर इतने विडियो आते कहा से है तो ये विडियो हम सभी लोग अपलोड करते है जिसके लिए हमे यूट्यूब चैनल बनना होता है।

 कैसे बनाये हम इसके बारे में बताएंगे

यूट्यूब पर चैनल बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको अलग से अकाउंट आईडी बनाने की जरूरत नहीं होती है यदि आप अपनी न्यू आईडी से चेंज कर के बना सकते है तभी हो सकता है नहीं तो अगर आपके पास अपना गूगल अकाउंट यानी जिलेम आईडी है तो अपने गूगल अकाउंट से ही यूट्यूब पर sing in कर सकते है और ई-मेल आईडी से यूट्यूब चैनल बना सकते है।

चैनल बनाने के लिए फॉलो करे इन स्टेप्स को:

 

पहले स्टेप यह है की सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या फोन के किसी भी ब्राउज़र में YouTube की वेबसाइट सर्च करके ओपन करना है।


दूसरा स्टेप यह है की  YouTube Website ओपन हो जाने के बाद, वहाँ ऊपर राइट साइड में आपको “Sign In” का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करके अपने ई-मेल अकाउंट की मदद से Login हो जाए।

 

तीसरा स्टेप: यूट्यूब चैनल लॉगिन होने के बाद आपको दायीं तरफ में अपने ई-मेल अकाउंट पर लगी फोटो दिखाई देगी। आपको उस आइकॉन पर क्लिक कर देना है, जिससे आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएँगे। आपको वहाँ (“My YouTube Channel” या “Your Channel” )मेरा यूट्यूब चैनल और आपका यूट्यूब चैनल  पर क्लिक कर देना है।

 

चौथा स्टेप यह है की आप अपने चैनल का नाम सोचे और अपने नाम को रखे. माय यूट्यूब चैनल या Your Channel पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको “Use A Business or Other Name” पर क्लिक करना है।

पांचवा स्टेप YouTube Channel Ka Naam और ब्रांड सेट करने के बाद आपको नीचे दिख रहे “Create” बटन पर क्लिक कर देना है, क्लिक करते ही आपका YouTube Pe Channel बन जाएगा।

इसमें बहुत कुछ इसमें ऑप्शन दिया हुआ होता है जिसे आप इस्तेमाल करते समय हर चीज के बारे में पता चलता है वो जब चैनल बना लेते है उसके बाद ही इस्तेमाल कर सकते है और जानकारी!