हमीरपुर जिले के कई गाँवों में बाढ़ आने की वजह से जलभराव के साथ-साथ लोग बाढ़ से आई गंदगी की वजह से भी परेशान है। लोग बीमार पड़ रहे हैं। घर-घर लोगों को खांसी, ज़ुखाम, बुखार हो रहा है। कई लोग हमीरपुर के सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट है। वहीं कुछ लोगों ने प्राइवेट अस्पताल में अपना और बच्चों का इलाज करवाया है।
ये भी देखें – बाँदा : बाढ़ के समय सरकार चुप, अब केन नदी के पास स्ट्रीट लाइट लगा मना रही खुशियां
आरोप है कि बाढ़ का पानी गांव से गए हुए काफ़ी समय हो गया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गांव में अभी तक ब्लीचिंग दवा का छिड़काव नहीं किया गया है। यही वजह है कि लोग परेशान हैं। उनका कहना है कि अगर उनके गांव में दवा का छिड़काव हो जाए तो उन्हें थोड़ी-सी राहत मिलेगी। वह अपना घर बना कर फिर आराम से रह पाएंगे। ऐसे में उन्हें कीड़े-मकौड़े का डर बना रहता है।
ये भी देखें – चित्रकूट : बाढ़ से गांव में फैली गंदगी से बीमार हो रहे लोग
खबर लहरिया ने इस बारे में हमीरपुर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. पी.के सिंह (सीएमओ) से बात की। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा 36 टीम अभी-भी काम कर रही है। वह गांव-गांव जाकर दवा का छिड़काव भी कर रही है। जैसे की लोग घर में चाह रहे हैं कि दवा का छिड़काव हो तो उनके द्वारा प्रधानों को दवा दे दी गई है। अब आगे का कार्य प्रधानों द्वारा किया जाएगा।
ये भी देखें –
हमीरपुर : बाढ़ से डूबा पूरा गाँव, रोड पर रहने को मजबूर हुए लोग
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’