खबर लहरिया जिला लखनऊ : सामाजिक दृष्टिकोण है Queer समुदाय के लिए सबसे बड़ी चुनौती

लखनऊ : सामाजिक दृष्टिकोण है Queer समुदाय के लिए सबसे बड़ी चुनौती

लखनऊ जिले की रहने वाली रित्विक दास जो कि ट्रांसमैन हैं, वह हमसफ़र महिला सहायता केंद्र के साथ 3 सालों से जुड़ी हुई हैं। वह केंद्र के मुख्य मुद्दों जैसे महिला, युवा, खासतौर पर क्वीर मुद्दों पर काम करती हैं। काफ़ी संघर्ष और मेहनत के बाद उन्होंने अपनी पहचान को समाज के सामने साबित किया है।

ये भी देखें – “हाँ किन्नर हूँ मैं, लेकिन हूँ तो इंसान ही न!”

Lucknow news, Social outlook is the biggest challenge for the Queer community

वह चाहती हैं कि जैसे अन्य लोगों को समाज में उनके हक़ मिले हुए हैं, वैसे ही क्वीर समुदाय को भी उनके हक़ मिलने चाहिए ताकि वह सुकून से अपनी ज़िन्दगी जी सकें।

Lucknow news, Social outlook is the biggest challenge for the Queer community

आइए जानते है उन्हीं से कि उनके समुदाय को किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैं।

ये भी देखें – किन्नर का दर्द, किन्नर भी नहीं समझते – मुस्कान के संघर्ष की कहानी

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journal   ism, subscribe to our  premium product KL Hatke