खबर लहरिया Blog 1 मई से 18 साल के ऊपर वालों को लगेगी फ्री कोरोना वैक्सीन, जानिये कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

1 मई से 18 साल के ऊपर वालों को लगेगी फ्री कोरोना वैक्सीन, जानिये कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

1 मई से देश में 18 वर्ष के ऊपर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगना शुरू होगी इसके लिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। 18 वर्ष से ऊपर पात्र सभी नागरिक रजिस्ट्रेशन कोविन प्लेटफॉर्म और आरोग्य सेतू एप पर करा सकते हैं।

दिल्ली : देश में कोरोना की दूसरी लहर अपने चरम पर है और हर दिन लाखों लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं। दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कोरोना वैक्‍सीन अभियान को तेज करने की दिशा में बड़ा फैसला किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि 1 मई से 18 साल से ऊपर वालों को भी फ्री में वैक्सीन लगाई जाएगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देशभर में कोरोना का जबरदस्त कहर छाया हुआ है, और इसका समाधान वैक्सीन ही है। कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का अभियान एक मई से शुरू हो रहा है। इसमें 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। अभी तक सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 14.19 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं। ये सभी डोज 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी गई हैं, जिसमें हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं।

1.34 करोड़ वैक्सीन डोज खरीदने की मंजूरी

सीएम ने कहा कि हमने देखा है कि इस महामारी से 18 साल से कम उम्र के जवान और बच्चे भी बहुत संक्रमित हो रहे हैं। अब उनके लिए भी सोचने का समय आ गया है और दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि 18 साल से ऊपर की आयु के लोगों को फ्री वैक्सीन दी जाएगी। हमारी कोशिश होगी कि जल्द से जल्द बड़े स्तर पर लोगों का वैक्‍सीनेशन किया जाए। उन्‍होंने कहा कि 1.34 करोड़ वैक्सीन डोज खरीदने की मंजूरी दी गई है।

ANI on Twitter: “Delhi govt has decided to provide free vaccines to everyone above 18 years of age. Today we have given the approval for the purchase of 1.34 crore vaccines. We will make an effort to ensure that it is purchased soon and administered at the earliest to people: CM Arvind Kejriwal https://t.co/Q2q5ogZiJ0” / Twitter

लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3,23, 144 नए केस सामने आए और 2,177 लोगों की मौत हो गई है। एक तरफ जहाँ नये केस में गिरावट देखि जा रही है वहीँ मौत के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर दी ये जानकारी

Ministry of Health on Twitter: “#LargestVaccineDrive #Unite2FightCorona Here’s a step-by-step process on how to register yourself on CoWIN portal for getting #COVIDVaccination appointments. Vaccination drive opens for everyone between 18-45 years from 1st of May, 2021. https://t.co/e4NXL1ajCw” / Twitter

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 1 मई, 2021 से 18-45 वर्ष आयुवर्ग के लिए भी कोरोना वैक्सीनेशन 28 अप्रैल से शुरू हो जाएगा । इसके लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा-

. रजिस्ट्रेशन कोविन प्लेटफॉर्म और आरोग्य सेतू एप पर शुरू होगा। वैक्सीनेशन के लिए दस्तावेज प्रक्रिया पहले की तरह ही रहेगी।
. भीड़ नियंत्रण के लिए सरकार ने फैसला लिया है कि कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और अपॉइनमेंट लेना अनिवार्य होगा।
. कोविन प्लेटफॉर्म और आरोग्य सेतू एप पर रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन चेक करें।
. जब वैक्सीन लगवाने जाएं तब अपॉइनमेंट स्लिप और फोटो आईडी साथ लेकर जाएं।
. प्राइवेट अस्पतालों में COVID-19 वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चालू रहेगी। अब प्राइवेट अस्पताल सरकार से नहीं बल्कि सीधे वैक्सीन निर्माताओं से टीके खरीदेंगे।
. सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन फ्री में जारी रहेगा।

इन राज्यों ने भी किया फ्री-वैक्सीनेशन का ऐलान

अभी तक बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, गोवा, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, ओडिशा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक और उत्तराखंड ने फ्री में वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है।