खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट : गांव में पहली बार किसी किसान के बेटे की हुई प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति

चित्रकूट : गांव में पहली बार किसी किसान के बेटे की हुई प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति

जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ गांव सेमरा मजरा पनिहाई के रहने वाले युवक अभिलाष मौर्य का प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति हुई है। इससे परिवार काफी खुश है। युवक के दादा यूपी के प्रयागराज में रिक्शा चलाने का काम करते थे और इसी तरह उन्होंने अपने पूरे परिवार को पाला। वहीं अभिलाष के पिता एक किसान है।

वह टमाटर और अमरूद की खेती करते हैं और उसे गाँव-गाँव बेचकर पैसे कमाते हैं। इसी तरह से अभिलाष के पिता ने पैसे कमाकर उसे पढ़ाया है। युवक का कहना है कि कुछ समय तक तो उसने मऊ में ही पढ़ाई की। फिर वह कर्वी और झाँसी भी पढ़ाई के लिए गया। उसका कहना है कि वह बचपन से ही काफी मन लगाकर पढ़ाई करता था। इस समय उसके पिता मानिकपुर में एक ज़मीन खरीदकर उसी पर खेती कर रहे हैं। वह अपने क्षेत्र में पहला किसान का बेटा है, जिसे प्रोफेसर का पद मिला है। परिवार और उसके दोस्त, उसकी कामयाबी से काफी खुश हैं।