खबर लहरिया खेती टीकमगढ़- खेत में पानी लगाते समय किसान के ऊपर गिरा 11 हजार वोल्टेज तार, मौत विजली विभाग पर आरोप

टीकमगढ़- खेत में पानी लगाते समय किसान के ऊपर गिरा 11 हजार वोल्टेज तार, मौत विजली विभाग पर आरोप

टीकमगढ़ जिले की थाना जतारा के अंतर्गत ग्राम जरुआ में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से 18 मार्च को मौत हो गईl इस मामले में परिजनों से बात की तो उनका कहना है कि 18 मार्च को सुबह से हमारे पिताजी खेत पर गेहूं की फसल में पानी दे रहे थेl हमारे खेतों से निकले 11000 केवी विद्युत लाइन जिसका अचानक से तार टूट कर हमारे पिताजी के ऊपर गिर गया जिनकी की मौके पर ही मौत हो गई l

खेत में पानी लगाते समय किसान के ऊपर गिरा 11 हजार वोल्टेज तार
परिवार वालों का कहना है कि वहीं खेतों के रहने वाले लोगों ने देखा कि यहां पर तो आग लगी है फिर उन्होंने विद्युत विभाग में सूचना दी की लाइन काट दी जाए फिर उन्होंने हम लोगों को सूचना दीl हम लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दीl उनका आरोप है कि 1 घंटे तक हम लोग विद्युत विभाग के लिए फोन लगाते रहे लेकिन लाइन नहीं काटी गईl अगर जल्दी से लाइन काट दी जाती तो हो सकता है हमारे पिताजी की मौत नहीं होतीl इस तरह की विद्युत विभाग की लापरवाही से ही हमारे पिताजी की मौत हुईl