जिला चित्रकूट ब्लॉक रामनगर गांव बल्हारा के मुन्नी लाल और छोटेलाल का कहना है कि झोलाछाप डॉक्टर द्वारा उसके भाई को ठीक करने का वादा किया गया था लेकिन असल में उसने इलाज के नाम पर उसे ठगा है। जिसके बाद उसके भाई की भी मृत्यु हो गयी है।
छोटेलाल के भाई को बुखार था। गांव में दवाई कराने पर भी वह ठीक नहीं हुआ। फिर वह रामनगर गया। वहां के झोलाछाप डॉक्टर ने कहा कि वह उसके भाई को बिल्कुल ठीक करेंगे। इसी विश्वास में उसने अपने भाई को झोलाछाप डॉक्टर के पास छोड़ दिया और इलाज के पैसों के जुगाड़ में लग गया। पूरे इलाज का उसे 60 हज़ार और दवाई का 7 हज़ार रुपये बताया गया। उसके भाई को अस्पताल में भर्ती तो किया गया लेकिन पूछने पर भी उसके हालत के बारे में नहीं बताया और छोटेलाल को अंधविश्वास में रखा।
ये भी देखें :
19 सितंबर को छोटेलाल को कहा गया कि वह मरीज़ को इलाहाबाद ले जाये। वह मरीज़ का इलाज अब और नहीं कर सकते। जब वह उसे वहां ले गए तो उसे वहां मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर पुलिस भी आई। छोटेलाल ने समझौते के तौर पर 50 हज़ार मांगे।
रामनगर के अधीक्षक डॉ शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि जब तक वह पहुंचे तब तक आरोपी भाग निकला था। कमरे को सील कर जांच की जा रही है। वह अपनी तरफ से सरकारी रिपोर्ट बनाएंगे।
ये भी देखें :
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)