खबर लहरिया ताजा खबरें डॉक्टरों की लापरवाही, इलाज को भटक रहे मरीज़

डॉक्टरों की लापरवाही, इलाज को भटक रहे मरीज़

बांदा जिला के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से मरीज़ दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि इलाज के लिए उन्हें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है। वह दो दिनों से सरकारी अस्पताल में अपनी बच्ची को लेकर पड़े हुए हैं पर यहां के डॉक्टरों द्वारा सही इलाज नहीं किया जा रहा है। ना ही कोई व्यवस्था की जा रही है और ना ही कोई अधिकारी देखने पहुंचा है।

इस मामले में बाँदा के सीएमओं के.के सिंह ने मरीजों को आकर देखा और उन्हें आश्वासन दिया है कि उनका इलाज सही से किया जाएगा। इस मामले में उन्होंने और कोई जानकारी देने से मना कर दिया है।

कहते हैं कि डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं, लेकिन अगर यही डॉक्टर सही समय पर मरीज़ का इलाज न कर पायें तो आख़िर मरीज़ कहाँ जाए? किससे अपनी जान बचाने की गुहार लगाएं?

ये भी देखें:

LIVE बाँदा: नरैनी अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए उमड़ी भीड़

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)