खबर लहरिया Blog फ़र्ज़ी लेफ्टिनेंट को अयोध्या पुलिस ने किया गिरफ्तार

फ़र्ज़ी लेफ्टिनेंट को अयोध्या पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूचना मिलते ही थाना कैंट की पुलिस सतर्क हो गई थी और एसओजी की टीम की मदद से दो-तीन दिन के अंदर ही 2 अगस्त 2021 को उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

अयोध्या में खुद को लेफ्टिनेंट बताकर लोगों से धन उगाही करने वाले शख्स को थाना कैंट व एसओजी की टीम ने मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर धर दबोचा है। पुलिस के हत्थे चढ़े फ़र्ज़ी कैप्टन के पास सेना की वर्दी से जुड़ी कई सामग्रियां बरामद हुई हैं। इस मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर पलाश बंसल ने बताया कि उन्हें इस मामले में इंटेलिजेंस के ज़रिए सूचना मिली थी और जिला पुलिस को भी फोन के द्वारा इस बारे में सूचित किया गया था।

उन्होंने बताया कि थाना कैंट में एक व्यक्ति था जो कि अपने आप को मिलिट्री का बता कर कई दिनों से धोखाधड़ी का काम कर रहा था। इसकी सूचना मिलते ही थाना कैंट की पुलिस सतर्क हो गई थी और एसओजी की टीम की मदद से दो-तीन दिन के अंदर ही 2 अगस्त 2021 को उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि ज़िले के सहादत गंज के पास से उसकी गिरफ्तारी हुई।

नेताओं के साथ फोटो एडिट कर लोगों को बनाता था बेवक़ूफ़-

गिरफ्तार हुए व्यक्ति के पास से फ़र्ज़ी आईडी कार्ड भी बरामद हुआ है जिसकी मदद से वो लोगों को बेवक़ूफ़ बना रहा था। इसके साथ ही व्यक्ति के फ़ोन में कई प्रकार के फोटो भी मिले जो उसने एडिटिंग की सहायता से बनाए थे, जिसमें उसने अपनी तस्वीरों को कई बड़े राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ एडिट कर रखा था। ऐसा करके वो लोगों को यह बताने की कोशिश करता था कि उसका संपर्क नामी-गिरामी लोगों से है।

और सिर्फ यही नहीं अपने आप को एक बड़ा आदमी बताकर उसने लड़कियों से संबंध बनाने की भी कोशिश करी थी, जिसकी सूचना पुलिस को भी मिली। अयोध्या पुलिस की मानें तो इस व्यक्ति को गिरफ्तार करके उन्हें एक बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जिसकी मदद से वो और ऐसी घटनाओं को भी रोक सकते हैं। पुलिस का कहना है कि अब शहर में धोखाधड़ी के केस कम होने की उम्मीदें हैं।

आरोपी व्यक्ति के खिलाफ धारा 419, 420 एवं 468 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आईडी कार्ड, मोबाईल फ़ोन, मिलिट्री की वर्दी के साथ-साथ व्यक्ति के पास से 1580 रूपए नगद भी मिले हैं, यह सारा सामान पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है।

निजी शौक को बनाया धंधा-

क्षेत्राधिकारी पलाश बंसल ने हमें यह भी बताया कि कई दिनों से मिलिट्री इंटेलिजेंस व स्थानीय पुलिस लगातार इस व्यक्ति की तलाश में थी, इसी क्रम में थाना कैंट व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर तुरंत ही कार्यवाही करते हुए सहादतगंज बैरियर के पास से अभियुक्त सौरभ सिंह उर्फ दीपू पुत्र राजबहादुर उर्फ जसराज सिंह निवासी भवनपुरा थाना फूप, जनपद भिंड, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गये अभियुक्त के पास से मिलिट्री स्टार फ्लैप, बैज, नेम प्लेट, रीबन पैराविंग, जम्प इंडिकेटर, कौम्बेड, फ्री फाइलर बलिदान बैज, स्पेशल फोर्स डोरी बिना सिटी की, ब्लैक जूता, मैरून कलर की गोल कैप, एक पर्स, कैंटीन स्मार्ट कार्ड, लिक्वर कार्ड, आधार कार्ड भी बरामद किया गया है। उनका कहना है कि अभियुक्त अपने आपको लेफ्टिनेंट बताकर अपना निजी शौक पूरा कर रहा था, इसके अलावा वह लोगों को अपने विश्वास में लेकर धोखाधड़ी कर धन उगाही भी करता था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है और पूरे मामले की जांच चालू है।

इस खबर को खबर लहरिया के लिए कुमकुम द्वारा रिपोर्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें :

अयोध्या: कमल की खेती को बनाया मुनाफे का कारोबार

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)