खबर लहरिया Blog भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने बुर्का पहनी महिलाओं से चेहरा दिखाने को कहा, मामला दर्ज़ | Lok Sabha Elections 2024

भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने बुर्का पहनी महिलाओं से चेहरा दिखाने को कहा, मामला दर्ज़ | Lok Sabha Elections 2024

भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने मतदान अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि वे पहचान पत्रों की ठीक से जांच करने के बाद ही मतदान की अनुमति दें। बाद में उन्होंने दावा किया कि मतदाता सूची में कई तरह से गड़बड़ थी और कई मतदाताओं के नाम गायब थे।

BJP candidate Madhavi Latha asks women wearing burqa to show their faces, case registered. Lok Sabha Elections 2024

माधवी लता की तस्वीर जिसमें वह बुर्का पहनी महिलाओं से उनका चेहरा दिखने को कह रही हैं ( फोटो – वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट)

हैदराबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार माधवी लता का आज एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह बुर्का पहनी मुस्लिम महिला मतदाताओं से कथित रूप से चेहरा दिखाने को कहती दिख रही हैं ताकि पहचान पत्र से उनके चेहरे का मिलान किया जा सके।

ये भी पढ़ें – चुनाव से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024 चौथा चरण अपडेट 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो सामने आने के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया है। हैदराबाद के कलेक्टर ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर कहा, ”मलकपेट थाने में भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 171 (सी), 186, 505 (1) (सी) और जनप्रतिनिधि कानून की धारा 132 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लता ने मतदान अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि वे पहचान पत्रों की ठीक से जांच करने के बाद ही मतदान की अनुमति दें। बाद में उन्होंने दावा किया कि मतदाता सूची में कई तरह से गड़बड़ थी और कई मतदाताओं के नाम गायब थे।

ये भी पढ़ें – Lok Sabha Elections 2024 Phase 4 Updates: आंध्र प्रदेश में चुनाव के दौरान कांग्रेस विधायक ने मतदाता को मारा थप्पड़

इससे पहले भी माधवी लता का एक वीडियो वायरल हुआ था और उन पर एफआईआर दर्ज़ की गई थी। हैदराबाद में 17 अप्रैल 2024 को रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान भाजपा उम्मीदवार मस्जिद के तरफ तीर खींचते हुए दिखाई दी थीं।

वीडियो को लेकर विवाद होने के बाद माधवी लता ने सफाई देते हुए दावा किया कि वीडियो अधूरा है और एडिट किया गया है। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वो उससे माफी मांगना चाहेंगी।

 

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke