खबर लहरिया Blog एलन मस्क ने खरीदा ट्विटर, ट्विटर में हो सकतें हैं कई बदलाव

एलन मस्क ने खरीदा ट्विटर, ट्विटर में हो सकतें हैं कई बदलाव

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में खरीदा ट्वीटर।

credit – Adweek

विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति व टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर खरीद लिया है। सोमवार, 25 अप्रैल को ट्विटर के बिक जाने की खबर ट्विटर द्वारा दी गयी। ट्विटर की खरीद को लेकर यह बात काफी चर्चा में थी कि सबसे ज़्यादा लोगों को प्रभावित करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म का बिक जाना कितना अच्छा या बुरा है।

आपको बता दें, ट्विटर खरीदने की डील 44 अरब डॉलर यानी करीब 3.37 लाख करोड़ रुपये में हुई है। बहुत समय से यह बात चर्चा में थी कि एलन मस्क ट्विटर खरीदने वाले हैं। जिसे लेकर काफ़ी वाद-विवाद भी हुए। इसके बावजूद भी आखिरकार ट्विटर बिक ही गया। वहीं अब ट्विटर के बिक जाने के बाद उसमें कई बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।

ये भी देखें – जहांगीरपुरी अतिक्रमण : मलवे का ढेर

ट्विटर खरीद के बाद एलन मस्क का बयान

मस्क ने कहा, स्वतंत्र भाषण एक कार्यशील लोकतंत्र का आधार है। वहीं ट्विटर एक डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां मानव से जुड़े ज़रूरी मुद्दों पर बहस होती है। एलन मस्क ने यह भी कहा कि वह ट्विटर को एक अच्छी जगह बनाना चाहते हैं।

 

एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए यह भी लिखा कि, ” मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि फ्री स्पीच (अभिव्यक्ति की आज़ादी) का यही मतलब है।”

अमेज़ॉन के संस्थापक जेफ़ बेजोस

साभार – Times Of India

अमेज़ॉन के संस्थापक जेफ़ बेजोस ने मंगलवार 26 अप्रैल की सुबह न्यूयॉर्क टाइम्स के एक रिपोर्टर की पोस्ट फ्लैग की। उस पोस्ट में टेस्ला और चीनी सरकार के बीच संबंधो के बीच इशारा किया गया था। जेफ ने पूछा, ” क्या चीनी सरकार ने टाउन स्क्वायर का थोड़ा-सा फायदा उठा लिया?”

टाउन स्क्वायर का संबंध एलन मस्क से जोड़ा गया जहां ट्विटर का बिकना निश्चित हो गया था और मास्क ने अपने ट्वीट में अभिव्यक्ति की आज़ादी की बात लिखी थी।

ट्विटर में आ सकता है एडिट बटन

elon musk

साभार – BBC

स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने 5 अप्रैल 2022 को ट्विटर पर एक पोल कराया था। जिसमें उन्होंने लोगों से पूछा था कि क्या उन्हें एडिट बटन की ज़रुरत है? इसके जवाब में तकरीबन 44 लाख लोगों ने इस पोल पर अपना वोट दिया था। 73.6 फीसदी लोगों का जवाब ‘हाँ’ में आया था वहीं 26.4 फीसदी लोगों का जवाब ‘ना’ में था। अजीब बात यह थी कि मस्क ने (Yes) और नो (No) की स्पेलिंग, yse और on लिखी थी, जो की गलत है।

ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क द्वारा ट्विटर में बदलाव और उसे पहले से भी ज़्यादा बेहतर बनाने की बहुत सी बातें कहीं गयी हैं। यह देखना दिलचस्प रहेगा की वह यह चीज़ें कैसे , कब और कितने समय में कर पाते हैं।

ये भी देखें – वाराणसी: इको-फ्रेंडली पानी का मटका बुझाएगा पक्षियों की प्यास

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke