नमस्कार दोस्तों ,मैं कविता बुंदेलखंडी एक बार फिर हाजिर हूं आपके सवालों के जवाब देने के लिए. तो दोस्तो एडिटर देगी जवाब के इस एपीसोड में आपका स्वागत है। पहले प्याज काटते समय आंशू आते थे लेकिन अब इस समय प्रयास खरीदने में आंसू निकलते हैं। जो प्याज 10 रूपये किलो मिलता था अब वो 50,60रूपये किलो बिक रहा है .ऐसा बताया जा रहा है कि दीपावली तक इसके रेट 100से 200 रूपये किलो पार हो सकता है ,तो अब प्याज से भरपूर मसालेदार शब्जी और सलाद खाना भूल जाये। प्याज है राजनेताओं को भी रूला लेती है और जमकर इसके रेट को राजनीति भी होती है। इस समय बिहार में चुनाव देखते है प्याज के बड़े रेट किस तरह का असर डालती है,अब मैं पढती हूं आपके सवाल और देती हूं सवालों के जवाब।
भोजपुरी फ़िल्म लिट्टी चोखा की सूटिंग बुन्देलखण्ड में चल रही थी .इस स्टोरी को हमने कबर किया जिसको आप लोगों ने बहुत पसंद किया है .नौ हजार से ज्यादा लोगों ने इस स्टोरी को देखा है और कमेन्ट भी बहुत सारे आये है।
इसे भी पड़े: बस में महिला का प्रसव और पिता ने ली दो पुत्रों की जान देखिए एडिटर देगी जवाब में अपने सवालों के जवाब
सवाल _अलोक प्रेमी लिख्नते है की मेहनत सफल रही खेसारी भाई।
जवाब _ अलोक भाई किसी भी काम में मेहनत का फल तो मीठा होता ही है, हमारा एक शो भी चलता है पंच तडका जिसमें हम भोजपुरी से जुडी फिल्में गाने और एक्टर के बारे बताते है, तो हमारे शो को भी देख सकते है मजा आयेगा।
छतरपुर की महिलाओं ने एक पहाड़ी को खोद कर श्रमदान बनाया और नहर निकाली और उसको तालाब से जोड़ा ताकि उनके इलाके में पानी कमी पूरी हो सके. पहाड़ को खोदने के लिए महिलाओं ने फावड़ा चलाया मई जून की तपती धुप में महिलाओं इस अनोखे काम को कर कर दिखाया है इस खबर को बहुत लोगों ने पसंद किया है मैं एक सवाल पढ़ती हूँ।
सवाल_संगीता लिखती है की यहा वो कोइ मर्द कमेन्ट नहीं करेगें जो औरत के सीर काटने वाली वीडियो में बोल रहे थे दोगले हैं न ,उनके एक भी शब्द नहीं है।
जवाब _संगीता औरतो की बडाई करना और उनके हिम्मत को बढावा देना ये समाज में बहुत कम देते है. क्योकि इस वीडियो में मर्दागनी दिखाने जैसे की कोइ बात नहीं है न , इन औरतो ने इतना काम करके समाज को चुनौती दी है। जहा पर ओरतो कमजोर बोला जाता और यह कहा जाता है की महिलाये फावड़ा नहीं चला सकती है ,यहा पर महिलाओं ने फावड़ा चला कर पहाड़ में पानी निकाल कर दिखाया है।
बुन्देलखण्ड के देवागना घाटी में हवाई अड्डा बन रहा ये. ये पहले भी बना था लेकिन इतना बड़ा नहीं था अब ऐसा बन रहा की इसमें ज्यादा हवाई जहाज उतरेगी। इससे इलाके में ख़ुशी की लहर है इस खबर को बहुत लोगों ने देखा है।
सवाल_ज्योति पाठक लिखती है की ग्रेट रोजगार की अवसर मिल गई।
जवाब _ ज्योति जी अभी के लिए तो सच में लोगों को रोजगार मिल गया है और लोग खुश भी है की उनको नजदीक से जहाज देखने को मिलेगी ,लेकिन बाद में इससे कई तरह के नुकशान भी होगा और पार्यावरण प्रदूसन भी फैलेगा।
हमारा लव गुरु शो भी चलता है। जिसमें लोग सीधे लव गुरु को प्यार मोहब्बत से जुड़े सवाल करते और लव गुरु जी देती उन सवालों के जवाब. तो इस बार के एपिशोड में एक सवाल एपिशोड के बारे आया है।
सवाल _अरुण मिश्रा लिखते है ब्यूटीफुल वीडियो।
जवाब _ अरुण जी आपको हमारा ये एपिशोड पसंद आया बहुत बहुत,अगर आप लोगों के मन में भी प्यार मोहब्बत से जुडी उलझने और सवाल है तो हमारे लव गुरु को भेज सकते है ।अगर आप चाहते की आप का नाम ओपन न हो हम आपके सवालों के जवाब देगें लेकिन आपका नाम नहीं ओपन होगा।
इसे भी पड़े : बस में महिला का प्रसव और पिता ने ली दो पुत्रों की जान देखिए एडिटर देगी जवाब में अपने सवालों के जवाब
तो दोस्तों इतने सारे सवाल भेजने के लिए सबका शुक्रिया .आप इसी तरह से अपने सवालो को भेजते रहें . अगर मेरी यह विडियो आपको पसंद आई है तो लाईक करे और सेयर करें। और हां हमारे चैनल खबर लहरिया को सब्सक्राइब जरूर करें । तो दोस्तो इस बार के लिए इतना ही अगले एपीसोड में मैं फिर हाजिर होगी आपके नये सवालों के साथ तबतक आप देखते रहें खबर लहरिया की जमीनी हकीकत भरी रिपोर्टिंग नमस्कार।