खबर लहरिया जिला दशहरा रामलीला में पेटू राजा का रोल मनोरंजन से भरपूर

दशहरा रामलीला में पेटू राजा का रोल मनोरंजन से भरपूर

महोबा जिले का कस्बा जैतपुर के बेलाताल में हर साल जोरो शोरो से दशहरा में रामलीला दिखाया जाता था | लेकिन इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए रामलीला कमेटी अध्यक्ष इंद्रपाल रिछारिया ने दिवाली बाद यानी 15 नवम्बर से करने का निर्णय लिया है l 

आपको पता ही होगा की राम लीला में अगल – अलग रोल दिखाया जाता है l जिसमे एक पेटू राजा का रोल भी बहुत ही फेमस है | हरी शंकर से जो हर साल दशहरा में अपनी कलाकारी दिखा कर पेटू राजा का रोल करते है  l 

हरी शंकर का कहना है की मैं  पैसों के लिए नहीं पेटू राजा का रोल करता हुl  मैं लोगों के मनोरंजन के लिए रोल करता हु | 

इसे भी पड़े  : बचपन की याद दिलाता गुट्टी का खेल, क्या आपको भी याद आया? 

बाकी समय में अपना मंडियों में काम करता हूं, और साल में मात्र 15 दिन के ही लिए पेटू राजा का रोल करता हूं, जिससे जो भी मेरा रोल होता है l तो मुझे मंच में ही जाकर पता चलता हैl  कि मुझे ऐसा कौन सा गाना या रोल करना है| जिससे जनता खुश रहेl 

उसी तरह से मुझे कॉमेडी करना पड़ता है| आज से 20 साल पहले हम छोटे-छोटे रामलीला करते थे|  जैसे कि अलग  से  हमारी कमेटी थी l और 1 दिन ऐसा हुआ कि हम लोगों ने किया रामलीला और बड़े रामलीला के कुछ लोग देखने आ चुके हैं | कहने लगे आप हमारे रामलीला में शामिल हो जाए, अब हम वहीं पर रामलीला करते हैंl  हमें कोई नहीं सिखाया है l पेटू राजा बनना जो पहले पेटू राजा बनते थे, वह खत्म हो गए हैं l फिर मुझे बोला कि आप पेटू राजा का रोल करेंगे आपको ही पेटू राजा बनना है | तभी से हम यह रोल के भूमिका करते है l