खबर लहरिया क्राइम चित्रकूट: न्याय के लिए दर-दर भटक रही शिकयतकर्ता, महीने भर बाद भी नहीं हुआ मेडिकल

चित्रकूट: न्याय के लिए दर-दर भटक रही शिकयतकर्ता, महीने भर बाद भी नहीं हुआ मेडिकल

चित्रकूट– न्याय के लिए दर-दर भटक रही शिकयतकर्ता, महीने भर बाद भी नहीं हुआ मेडिकल जिला चित्रकूट कोतवाली मऊ के अंतर्गत एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है | लडकी की मां ने बताया 21 सितम्बर की रात लगभग एक बजे गांव की ही गुड्डू पूत्र रामा आसरे घर मे कूदा और मेरी नाबालिग बच्ची को सोते हुए मेरे पास से उठाकर आंगन मे रेप कियाl जब बच्ची चिल्लाई तो वो भाग गया लेकिन मेरी बेटी की स्थिति बहुत खराब हैl जबसे मै चार बार कोतवाली मऊ गई लेकिन हमारी रिपोर्ट नही लिखी गई न ही मेडिकल हुआl |

women Wandering for justice

बच्ची को लगातार गुप्तांग से खून जाता रहा एक महीने बीत जाने पर भी कोई कार्वाही नहीं हुई l हमने जबसे जिलाधिकारी और एस पी से भी गुहार लगाई, अपनी बच्ची के बात बताई किस तरह उसे लगातार खून जा रहा है और पेट मे दर्द हैl लेकिन कुछ नही हुआ तब हमने (दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156 (3), किसी भी संज्ञेय मामले की जांच करने के लिए एक मजिस्ट्रेट को पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित करने का अधिकार देती है, जिस पर ऐसे मजिस्ट्रेट का अधिकार क्षेत्र है) का मुकदमा कोट से दायर किया लेकिन अभी तक मेडिकल नहीं हुआ |

मै गांव छोड़कर माइके मे अपनी पांच बेटी एक बेटे के साथ रह रही हू गांव मे आरोपी धमकी देता हैl तेरी बेटी के साथ जो किया तेरे साथ भी करूंंगाl इस डर से मै जबसे भटक रही हूl मेरा पति परदेश मे है पैसे की वजह से नहीं आ पा रहा |

सुभाष चंद्र चौरसियामऊ कोतवाली इंस्पेक्टर का कहना है की उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है वहां से आदेश है उनको बुलाकर जाँच की जाएगी |

इसे भी पड़े : यूपी पुलिस ने और कुछ किया न हो लेकिन महिला हिंसा में रिकॉर्ड बनाया है देखिए जासूस या जर्नलिस्ट में