खबर लहरिया ताजा खबरें क्या है “नोटा”? | NOTA | Loksabha Election 2019

क्या है “नोटा”? | NOTA | Loksabha Election 2019

नोटा का इस्तेमाल कोई भी नागरिक अपना मत डालते हुए कर सकता है. अगर मतदाता को अपना वोट डालते समय ऐसा लगता है कि उसके यहां से खड़े हुए किसी भी पार्टी का उम्मीदवार, जीतने के काबिल नहीं है, तो वो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन या ईवीएम में दिए गए नोटा बटन को दबा कर अपना मत किसी भी उम्मीदवार को ना देने का विकल्प चुन सकता है वोटों की गिनती के समय उस मतदाता का डाला गया वोट नोटा में गिना जाता है

हमनें बात की अयोध्या, महोबा, चित्रकूट और छतरपुर जिले के लोगों से क्या कभी उन्होंने अपने मत का प्रयोग नोटा बटन के लिए किया है?